रायपुर

तीन दिन चंपारण धाम में रहकर चुनावी ज्ञान लेंगे भाजपाई
16-Jun-2022 5:58 PM
तीन दिन चंपारण धाम में रहकर चुनावी ज्ञान लेंगे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जून। रायपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से चंपारण में शुरू हो रहा है। शिविर में करीब साढ़े 3 सौ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ताओं के रूकने के लिए तीन धर्मशाला बुक कराई गई है।

बताया गया कि रायपुर शहर, और ग्रामीण के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर कोरोना की वजह से लगातार टल रहा था। बारिश से पहले प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया। यह शिविर राजिम के पास महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चंपारण में हो रही है। दोनों जिलों के करीब साढ़े तीन सौ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक शिविर में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं के रूकने के लिए वहां धर्मशाला में इंतजाम किया गया है। बताया गया कि 17 तारीख को सुबह 11 बजे प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत होगी। इसमें आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार का सबसे पहले उद्बोधन होगा। कुल मिलाकर शिविर को 15 सत्रों में बांटा गया है। इसमें वक्ता के रूप में पवन साय, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।

शिविर का समापन 19 तारीख की दोपहर होगा। शिविर में स्वदेशी, सेवा-सुशासन जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष अनिमेश कश्यप को दी गई है। शिविर में 21 तारीख को योग दिवस के मौके पर ग्रास मेमोरियल में योग शिविर के आयोजन पर भी चर्चा हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news