रायपुर

साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग हो
16-Jun-2022 6:10 PM
साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग हो

रायपुर, 16 जून। डीजीपी  अशोक जुनेजा की मुख्य आतिथ्य में हैकमंथन नामक हैकाथन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । समारोह विशेष अतिथि के रूप में  प्रदीप सिन्हा, निदेशक, ट्रिपलआईटी एवं तकनीकी सेवा के प्रमुख प्रदीप गुप्ता, एडीजी ने मेजबानी की ढ्ढ

गौरतलब है कि पुलिस की तकनीकी संबंधी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा  ट्रिपल आईटी नवा रायपुर के सहयोग से 27मई से ‘‘हैक-मंथन‘‘ नामक हैकाथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एएसपी (तकनीकी सेवा) कवि गुप्ता ने बताया कि महीने भर चलने वाले इस प्रतियोगिता में देशभर से सूचना प्रोद्यौगिकी से जुडे तकनीकी संस्थान जैसे- आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी आदि के 460 टीमें शामिल है।

स्वीकृत आवेदनों के आधार पर प्रथम चरण में  13 जून से 20 जून तक हैकाथन हेतु जारी प्राब्लम स्टेटमेंटस का समाधान कोडिंग के माध्यम से ढ़ूढऩे प्रतिभागियो द्वारा प्रयास किया जायेगा। प्रथम चरण के प्रतियोगिता के बाद कुल 12 टीमों को फाइनल राउंड हेतु शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम चरण 29 जून  को होटल मैरियट, रायपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें चयनित टीमो द्वारा अपने द्वारा तैयार किये गये समाधान प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। इन प्रस्तुतिकरण के आधार पर प्रथम, दि़्तीय एवं तृतीय विजेताओं की घोषणा कि जायेगी जिन्हे 80 हजार, 40 हजार, एवं 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

इस संबंध में डीजीपी जुनेजा ने बताया कि अब समय आ चुका है कि पुलिसिंग में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग कर इसे आधुनिक बनाया जाये एवं तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये।

 

 

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news