रायपुर

फ्लाईओवर बनने के बाद भी राहत नहीं, पचपेढ़ी नाका के आगे बस वालों की मनमानी, पीक ऑवर में जाम और जोखिम दोनों
16-Jun-2022 6:14 PM
 फ्लाईओवर बनने के बाद भी राहत नहीं, पचपेढ़ी नाका के आगे बस वालों की मनमानी, पीक ऑवर में जाम और जोखिम दोनों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जून। आर्च ब्रिज और फिर लालपुर की तरफ नए ब्रिज बनने के बाद भी मार्ग में यातायात व्यवस्था बदहाल है। खासकर से रात के वक्त इस रास्ते में बस वालों और फिर दूसरे सवारी वाहन चालकों की मनमानी से जाम और जोखिम दोनों हालात बन रहे हैं। आम राहगीरों के लिए मार्ग से गुजरते वक्त हर दिन परेशानी बढ़ रही है। नजारा यातायात थाना पचपेढ़ी नाका के सामने से ही देखा जा सकता है। यहां से रामकृष्ण अस्पताल जाने टर्न तक वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत पिकआवर में है। शाम छह से रात आठ बजे तक यहां से गुजरना मुश्किल है। यातायात थाना के सामने ही बस चालक मनमानी करते हैं। पेट्रोल पंप के नजदीक पहले से मुख्य मार्ग में व्यवस्था बाधित करने वाले बस चालक बिना स्टॉपेज के सवारी उठाने गाडिय़ां देर तक खड़ी करते हैं। इससे दूसरे वाहन चालकों के लिए परेशानी बढ़ रही है। मालूम हुआ है नए टर्मिनल से छूटने वाली बसों के लिए बस वालों ने बकायदा सडक़ पर एजेंट बना रखा है। एजेंट के सवारी बिठाने की देरी की वजह से बस कई देर तक खड़ी कर देते हैं इस कारण पचपेढ़ी नाका मार्ग में दूसरों को तकलीफ उठानी पड़ती है। पचपेढ़ी नाका से आगे बढऩे पर कई जगहों पर सडक़ें बंधक होने से भी परेशानी है। दरअसल कई दुकान चालकों ने शटर के बाहर सडक़ के किनारे दूसरे को जगह भाड़े में दे रखा है। यहां पर ठेला और गुमटी सजाए जाने की वजह से भी मार्ग हर दिन बाधित है।

आर्च ब्रिज की तरफ से यातायात स्मूथ

आर्च बनने और फिर इसके बाद हाल ही में लालपुर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से लोगों को राहत है। हर दिन लगभग साढ़े तीन लाख वाहन चालकों को लाभ मिल सका है, लेकिन भीड़ के रास्ते पचपेढ़ी नाका की ओर से निकलने वाले गाड़ी चालकों के लिए परेशानी वहीं के वहीं है। बस वालों के ब्रेक  लगाने की वजह से छोटे वाहन चालकों को उनके पीछे फंसना पड़ता है।

यातायात थाना लेकिन कार्रवाई नहीं

थाना के ठीक सामने ही जाम लगाने वाले बस आपरेटरों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रहा है। हाल में यातायात को लेकर आईजी रायपुर रेंज ओपी पाल ने ऐसे रास्ते जहां भीड़ हो जाने से निकलने जगह की तंगी हो जाती है वहां सवारी पकडऩे ठहराव करने वालों पर कार्रवाई के निदे्रश भी दिए हैं लेकिन इसके बाद भी पचपेढ़ी नाका मार्ग मेंं बदहाली कायम है। आईजी ने शहर के तमाम हिस्सों में बॉटल नेक पर तैनाती बढ़ाकर कार्रवाई की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news