रायपुर

जहां मिल जाए तीन यार, वहीं चालान है तैयार..., अड्डेबाजों की बाइक जब्ती में थानेदार काट रहे पर्ची
17-Jun-2022 5:51 PM
जहां मिल जाए तीन यार, वहीं चालान है तैयार..., अड्डेबाजों की बाइक जब्ती में थानेदार काट रहे पर्ची

रायपुर पुलिस का सोशल मीडिया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अब नए अंदाज में कार्रवाई के उतरी है। सोशल ट्रेक के प्लेटफार्म में पुलिस ने संदेश जारी किया है कि जहां तीन यार है वहीं चालान है तैयार। मतलब साफ करते हुए पुलिस ने सीधे तरीके से चेतावनी देकर लापरवाह बाइक चालकों को आगाह किया है। किसी भी चौक चौराहे या सिग्नल में तीन यार बाइक पर जाते मिले तुरंत उन्हें पकडक़र जुर्माना ठोंक दिया जाएगा। इस पर अब किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होगी। पुलिस ने फेसबुक एकाउंट में लिखा है कि कभी भी अपने वाहन की बैठने की क्षमता से अधिक न ले जाए। हाल में आईजी ओपी पाल ने यातायात व्यवस्था दुरूस्थ करने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई करने निर्देश जारी किया था। ठीक इसके बाद अब पुलिस ने अंदाज बदला है। बता दें आईजी पाल ने ऐसे स्पाट जहां पर ज्यादा जोखिम है और जाम की समस्या रहती है, वहां भी यातायात कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराकर व्यवस्था सुधारने सिस्टम बनाने कहा, इसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई का तरीका बदला है। आईजी ने साफ कर दिया है ऐसे सवारी वाहन जो संकरे रास्तों पर भीड़ जमा कर यातायात बाधित करते हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। फेसबुक में रायपुर पुलिस के पोस्ट पर बेहतर रिस्पांस भी मिला है। शहर के कई लोगों ने कमेंट किए हैं। सिर्फ तीन सवारी नहीं बल्कि बस, ऑटो में भी ओवर लोडिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अब थानेवार अड्डेबाजों पर भी अलग से कार्रवाई शुरू हुई है। करीबी सूत्र के मुताबिक पिछले एक हफ्ते के अंदर संदिग्ध ठिकानों पर बैठने वालों की धरपकड़ के दौरान जो लोग गाडिय़ां छोडक़र भाग खड़े हुए हैं, गाड़ी मालिकों को तलब करने नोटिस भेजा जा रहा है। गाड़ी के लिए थाना पहुंचने वालों पर सीधे जुर्माना कार्रवाई शुरू हुई है।

बदल जाएगा यातायात सिस्टम

हाल ही में यातायात अधिकारियों के दूसरे शहर में अध्ययन से लौट आने के बाद में पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपा गया है। अगर विभाग ने इस रिपोर्ट के अनुसार व्यवस्था में बदलाव करना चाहा तो प्रदेश के बड़े शहरों में यातायात कार्रवाई का सिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगा। ज्यादा से ज्यादा हाईटेक तकनीक के जरिए कार्रवाई का सिस्टम बनेगा। हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में चलने वाले सिस्टम को यहां भी फालो किया जा सकता है। हैदराबाद में लापरवाह चालकों की रैंकिंग के बाद 12 अंक पर सीधे लायसेंस सस्पेंड करने का नियम है।

लोगों से अपील

गाड़ी चलाते वक्त लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने लगातार अपील कर रहे है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भी जागरूक करने प्रयास है। इसके बाद भी कोई लापरवाही बरते तो जुर्माना कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है।

- सतीश सिंह ठाकुर,

डीएसपी यातायात

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news