रायपुर

टेंडर बहिष्कार बनी सहमति, लेकिन शासन को प्रस्ताव भेजने में आनाकानी
17-Jun-2022 5:53 PM
टेंडर बहिष्कार बनी सहमति, लेकिन शासन को प्रस्ताव भेजने में आनाकानी

रायपुर, 17 जून। प्रदेशभर के निर्माण विभागों में छत्तीसगढ़ कॉन्टैक्टर्स एसोसिएशन का एक महीने से लगातार टेंडर बहिष्कार जारी है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीव्र रोष व्यक्त करते हुए कहा है अफसरशाही के रवैया के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।

 एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने  कहा है कि टेंडर बहिष्कार का काफी असर होने वाले निर्माण कार्य पर पड़ रहा है! इससे विकास अवरुद्ध हो गया है। इसके लिए पूरी तरह से निर्माण विभागों के अधिकारी जिम्मेदार है।  जल संसाधन और पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े निर्माण विभागों के प्रमुख अभियंताओं के साथ कई दौर की बैठक में मुख्य रूप से सात सात मांगों पर सहमति बने हुए 15 दिन बीत गए। परंतु आज तक उन मुद्दों के निराकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने में आनाकानी की जा रही है। यही वजह है कि टेंडर बहिष्कार का आंदोलन समाप्त होने की बजाये पूरी तरह से ठप हो चुका है। अफसरों के इस तरह के रवैया से एसोसिएशन में भारी रोष है इस बात को लेकर कि जब बैठक में अनेक मांगों पर सहमति बन गई है तो उसके निराकरण में विलंब क्यों किया जा रहा है। जबकि एसोसिएशन के संघर्ष का असर निर्माण कार्यों पर पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ कॉन्टैक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में साफ किया है कि जब तक उनकी मांगों का प्रस्ताव प्रमुख अधिकारियों द्वारा शासन को नहीं भेजा जाता है, तब तक प्रदेश भर में टेंडर बहिष्कार जारी रहेगा।

इसमें एसोसिएशन पीछे हटने वाला नहीं है! अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि अफसरों के उदासीन रवैया के मुद्दे को लेकर 20 जून को एक बार फिर प्रदेश स्तरीय बैठक समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच होगी। इस बैठक में निर्माण विभागों के प्रमुखों को घेराव करने के संबंध में निर्णय संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news