राजनांदगांव

मोबाइल दुकान में चोरी, बाप-बेटे गिरफ्तार
18-Jul-2022 3:18 PM
मोबाइल दुकान में चोरी, बाप-बेटे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
मोबाइल दुकान की दीवार में छेद कर चोरी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दीवार तोडऩे में उपयोग किया गया सब्बल,  मोटर साइकिल समेत चोरी के सामानों को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहला गांव के संदीप साहू ने मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दुर्गा चौक मोहला में संदीप मोबाईल दुकान है। 14 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे दुकान बंद  कर अपने घर चला गया। दूसरे दिन 15 जुलाई को सुबह 8.30 बजे दुकान खोला तो उसकी दुकान के पीछे का दीवाल में बड़ा छेद है और दुकान का सामान बिखरा हुआ  था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का दीवार में होल कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। दुकान में रखे रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन 2 नग, इन्फिनिक्स हट 10  प्लेस्मार्ट फोन एक नग, जियो फोन एक नग, की-पेड मोबाइल 30 नग, पावर बैंक 10 नग, ब्लूटुथ हेडफोन 20 नग, ब्लूटुथ स्पीकर 05 नग, समसंग मोबाइल लापू सेट, नगदी रकम 10 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहियों से पूछताछ किया गया। ग्राम बम्हनी निवासी सतीश कुमेटी  ग्राम बम्हनी से पूछताछ किया गया, जो उक्त घटना अपने पिता सुवेलाल कुमेटी के साथ करना कबूल करते घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, मोटर साइकिल और एक नग टेबलेट,  64 नग स्मार्टफोन, एक ईयरफोन, एक पावर बैंक, हेडफोन  2 नग, वायरलेस ईयरफोन व नगदी रकम 810 रुपए बरामद करवाया। अन्य मोबाइल को घर के जंगल में छिपाना बताया, जो नहीं मिला, पता तलाश जारी।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध  साक्ष्य पाकर प्रकरण के चोरी गई मशरुका को जब्त कर गिरफ्तार किया गया। जुर्म स्वीकार करने पर 17 जुलाई के क्रमश: 12 व 12.15 बजे गिरफ्तार कर परिजनों को सूचित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news