राजनांदगांव

तेज बारिश : बैराजों की मानिटरिंग करेंगे अधिकारी
19-Jul-2022 3:14 PM
तेज बारिश : बैराजों की मानिटरिंग करेंगे अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में तेज बारिश को देखते सभी एसडीएम को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बैराजों की सतत मॉनिटरिंग करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों को बैराज से पानी छोडऩे से पहले पानी बहाव वाले क्षेत्रों में मुनादी कराने एवं जानकारी देने कहा है। जिससे नदी किनारे बसे गांवों के लोग सतर्क रह सकें। भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा सरस्वती बंजारे को जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यहां का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की सूचना दी जा सकती है।

इसके अलावा जिले की सभी तहसील कार्यालयों में तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तहसील कार्यालय खैरागढ़ के बाढ़ नियंत्रण के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, तहसील कार्यालय छुईखदान के बाढ़ नियंत्रण कक्ष  के प्रभारी अधिकारी  तहसीलदार छुईखदान नेहा विश्वकर्मा, तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ के बाढ़ नियंत्रण कक्ष  के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगढ़ राजू पटेल, तहसील कार्यालय राजनांदगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसील कार्यालय डोंगरगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगांव कोमल सिंह ध्रुव, तहसील कार्यालय छुरिया के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुरिया टोप्पो एवं नायब तहसीलदार बीएल ब्रम्हे, तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अंबागढ़ चौकी प्रीति लारोकर, तहसील कार्यालय मोहला के बाढ़ नियंत्रण कक्ष  के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मोहला अम्बर गुप्ता, तहसील कार्यालय मानपुर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष  के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मानपुर मनोज कुमार रावटे तथा तहसील कार्यालय गंडई के बाढ़ नियंत्रण कक्ष  के नायब तहसीलदार गंडई रामदीन वर्मा  को बनाए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news