दुर्ग

लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह, 5 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली और 5 बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री दी
20-Jul-2022 4:05 PM
लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह, 5 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली और 5 बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 जुलाई। 
लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 17 जुलाई को अतिथि रेस्टोरेंट दुर्ग में जीएसटी कॉर्डिनेटर लायन शबाना नाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। रीजन चेयर पर्सन ला रश्मि अग्रवाल ने 7 नए लायंस मेंबर्स के साथ ही अध्यक्ष ला ममता गोयल सचिव ला कविता डोरले कोषाध्यक्ष ला मोहम्मद अलाउद्दीन एवम संपूर्ण टीम को अनोखे अंदाज में शपथ दिलवाई।

निर्वतमान अध्यक्ष ला उमा राय ने लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम के 10 वर्ष पूरे होने पर क्लब के सभी पूर्व अध्यक्ष का सम्मान किया और वर्ष भर जिन्होंने क्लब के सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता दी उनको भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा ला उमा राय ने 5 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली और 5 बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री प्रदान की। डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मधुमेह पर कार्य करने के लिए 1 ग्लूकोमीटर क्लब को प्रदान किया तथा 1 क्विंटल हरी सब्जी का वितरण बस्ती में किया गया।
क्लब की संरझक ला शबाना नाज ने बताया की बहुत जल्द 21 रिक्शा वालों को क्लब की ओर से रेनकोट दिया जायेगा।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर ला दिलीप भंडारी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सार्थक के अनुसार कार्य करने की सलाह दी। शपथ अधिकारी ला रश्मि अग्रवाल विशेष अतिथि ला विजय अग्रवाल ला नितिन सलूजा जी ने नवनिर्वाचित टीम को नए सत्र की शुभकामनाएं दी।
मंच संचालन ला रंजना गुप्ता जी ने किया और मुख्य अतिथि का जीवन परिचय ला शिखा ठाकुर ने पढ़ा। लायंस क्लब दुर्ग प्लेटिनम ने एक लियो क्लब को स्पॉन्सर किया जिसकी अध्यक्ष लिओ सनोबर को बनाया गया।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर धीरज बाकलीवाल अपनी पत्नी श्वेता बाकलीवाल के साथ उपस्थित थे, उन्होंने लायंस क्लब प्लेटिनम के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की सराहना की।  कार्यक्रम में ला नितेश साहू ला सबीना नाज,ला वर्षा गुप्ता,ला पुष्पा मित्रा,ला रुचि तनेजा जयंती जैन, सूरज गोयल, ला संतोष गोयल, ला विनय राय तथा विभिन्न क्लब्स से आए पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news