दुर्ग

गृहमंत्री ने 82 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
22-Jul-2022 5:07 PM
गृहमंत्री  ने 82 लाख से अधिक के विकास  कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 22 जुलाई।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पाऊवारा  में  क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री  ताम्रध्वज  साहू ने अपने  गृहग्राम  पाऊवारा में  82 लाख  से  अधिक राशि से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

ग्राम में  कम्युनिटी हॉल राशि 20 लाख,नवीन भवन निर्माण कार्य 13 लाख,सतनाम भवन मंच निर्माण कार्य  15 लाख ,रामदरबार भवन मंच निर्माण बाजार चौक 19.99 लाख,बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पुराना पंचायत भवन राशि 5 लाख की राशि से भूमिपूजन किया गया साथ ही  आंगनबाड़ी भवन निर्माण केंद्र क्रमांक  02 में लागत राशि 6 लाख 40 हजार ,शिव मंदिर निर्माण कार्य का लोकार्पण 3 लाख की राशि से लोकार्पण किया गया।

उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। गांव में शिव मंदिर,लक्ष्मी मन्दिर का पूजा अर्चना किया  और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में सरपंच और जनपद सदस्य से जानकारी ली। अपने गृहग्राम पाऊवारा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गांव के लोगों से हालचाल भी पूछा। इसके साथ ही गांव में चल रहे उन कार्यों के बारे में जानकारी ली।

इस  अवसर पर  साहू ने  कहा कि हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ ग्रामीणों के मूलभूत आवश्यक्ताओं को पूरा करने का सफल प्रयास कर रही है जिससे गाँव में बसे लोगों का विकास संभव हो सके हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और सडक़ पर अपना फोकस रखा जिसके कारण प्रदेश  सहित  दुर्गग्रामीण  विधानसभा के सभी  ग्रामों में सडक़  निर्माण कार्य जारी है । कुछ सडक़ बनकर तैयार हो गया है जिससे आवागमन में सुविधा होगी। 

आगे कहा कि गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं।  आप सभी  के  समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली, पानी, सडक़ की समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस मौके पर सरपंच वामन साहू ने मंत्री ताम्रध्वज साहू  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज ग्राम में जो  विकास कार्य  हुआ है जिसका पूरा श्रेय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जाता है । उन्होंने ग्राम विकास के लिये विकास कार्यो का आवेदन भी सौंपा। 

इस मौके पर जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, सरपँच ग्राम पंचायत पाऊवारा वामन साहू,उपसरपंच दीपक यादव 
दुर्योधन सिंह ,बी आर साहू,राम लाल साहू,बिसेलाल साहू,केदारनाथ पटेल,तिहारू राम ,मोहन लाल साहू,शिव कुमार साहू,गजाधर साहू,सन्तोष देशमुख, गज्जू सिंह हिरवानी, अरुण साहू,प्रदीप साहू,लखन साहू,जंगल राम साहू,शंकर लाल साहू,पिलालाल साहू,उदे राम कौशिक,प्रतिमा देशमुख, विवेक साहू,राजेन्द्र साहू,जागेश्वर साहू,हीरालाल साहू,तेजराम साहू,देवेंद्र देशमुख, महेंद्र साहू,रामकिशुन साहू,खुमान साहू,बिरेन्द्र साहू तेजू ,चितरेखा ठाकुर,वेना साहू,शेलेन्द्री ,सुलोचना,डोमेन्द्र यादव, शत्रुहन साहू,राधिका साहू,त्रिवेणी देशमुख, सियाराम भारती, बबीता निषद, विश्वनाथ साहू,अशोक ढीमर,सत्य भामा,कुशमा साहू,सोमिन मेहर,मीणा यादव, पार्वती निषाद, तारा साहू,लुकेश्वरी यादव, खुमान कौशिक,ज्ञानेश्वरी, प्रीतम साहू,भारती देशमुख सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news