दुर्ग

समझाइश के बावजूद कब्जा न हटाने पर निगम ने लिया एक्शन
22-Jul-2022 6:19 PM
समझाइश के बावजूद कब्जा न हटाने पर निगम ने लिया एक्शन

निगम की कार्रवाई को नागरिकों ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जुलाई।
नगर  निगम मार्केट व अन्य मुख्य मार्गों को व्यवस्थित करने के लिए तथा सडक़ को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं व्यवस्था मिले इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश व आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर सुबह से ही इंदिरा मार्केट,महिला समृद्धि बाजार,सिकोला भाठा सहित अन्य सब्जी बाजार में निगम के बाजार विभाग व अतिक्रमण विभाग के नेतृत्व मे सब्जी पसरा लगाने वालों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था उसको हटवाने की कार्रवाई की गई. उनके द्वारा लगाया गए टेबल, जाली, अवैध निर्माण को हटाया गया.।

भारी बारिश के चलते अतिक्रमणकारी सब्जी पसरा वालों द्वारा नाली को पूर्ण रूप से पाट दिया गया, जिससे मार्केट में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा,नागरिको की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निगम लगातार कार्यवाही बाजार क्षेत्र में पानी निकासी नाली के रास्ते मे पेवर ब्लॉक इत्यादि लगाकर बन्द कर दिया गया।निगम द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है दोबारा लगाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा चबूतरे के सामने लोहे की जाली लगाए जाने से सब्जी खरीदने वाले व्यक्तियों को आने जाने में परेशानी होती थी पिछले दिनों कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण उपरांत आयुक्त प्रकाश सर्वे को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए थे।जिसके तहत बाजार विभाग एवं अतिक्रमण विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई लोहे की जाली को जब्त किया गया एवं भविष्य के लिए चेतावनी दी गई सभी बाजार क्षेत्रों में उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news