दुर्ग

शासकीय दफ्तरों में सप्ताह भर कामकाज रहेंगे प्रभावित
23-Jul-2022 3:28 PM
शासकीय दफ्तरों में सप्ताह भर कामकाज रहेंगे प्रभावित

दुर्ग, 23 जुलाई। सोमवार से विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी पांच दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी कार्यालय बंद करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। उक्त आंदोलन को लेकर सभी कमर्चारी संघ एकजुट है ऐसी स्थिति में हड़ताल के चलते सप्ताह कर तक शासकीय द तरों कामकाज प्रभावित होने की संभावना है।

गौरतलब है कि केन्द्र के समान   देय तिथि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता डीए एवं सातवें वेतन में एचआरए के मुद्दे पर छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर कलम बंद, काम बंद, हड़ताल के तीसरे चरण में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल को सफल बनाने के लिए मैदानी कार्यालयों में फेडरेशन जिला दुर्ग के संयोजक विजय लहरे, अनुरूप साहू महामंत्री, प्रेमशंकर साहू, मोतीराम खिलाड़ी, प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारियों से सतत प्रत्यक्ष भेंट कर हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया है। कर्मचारियों ने राज्य शासन के नीति के विरूद्ध फेडरेशन के आंदोलन में तन मन धन से शामिल होने का संकल्प लिया है। तहसील स्तर पर भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भी कर्मचारियों से सतत संपर्क किया जा रहा है।   फेडरेशन के पदाधिकारी रणनीति बना कर कार्य कर रहे हैं इसके तहत आंदोलन को सफल बनाने सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश के आवेदन भी भराए जा रहे हैं ।आज जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, पीएचई वाणिज्यकर विभाग, जिला उघोग केन्द्र, हेमचंद यादव विश्वविघालय दुर्ग, रोजगार कार्यालय में सामूहिक अवकाश का आवेदन भराया गया फेडरेशन के पदाधिकारियों के अनुसार हिन्दी भवन के सामने 25 जुलाई से समस्त कर्मचारी अधिकारी सरकारी कामकाज को ठप कर धरना प्रदर्शन करेंगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news