दुर्ग

मानसी को 10वीं 92.2 फीसदी अंक
23-Jul-2022 4:03 PM
मानसी को 10वीं 92.2 फीसदी अंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 23 जुलाई।
मैत्री विद्या निकेतन पाटन की छात्रा करेला निवासी मानसी साहू ने सीबीएसई 10वीं  में 92.2 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व माता पिता परिवार सहित अंचल का नाम रोशन किया है ।
मानसी साहू  करेला (रानीतराई) निवासी यशवंत साहू प्रोफेसर अरमारीकला कालेज व श्रीमती विन्वा साहू लेक्चरर रानीतराई कन्या विद्यालय की बड़ी सुपुत्री है। मेधावी छात्र कु. मानसी साहू के सफलता पर प्राचार्य , शिक्षक गण,पालकगण यशवंत साहू (पिता),  विन्वा साहू (माता), दौवा राम साहू सेवानिवृत शिक्षक (दादा), श्रीमती कुंती साहू (दादी),  सुरेंद्र साहू , अनुष्का साहू, कोनल साहू सहित व  पूर्व कैबिनेट मंत्री  रमशिला साहू , पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू , धनराज साहू, करुणाराज साहू पूर्व सरपंच रानीतराई, कुमारी नेशिता साहू, कुमारी भाविका साहू , रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, महेंद्र साहू, भेदप्रकाश वर्मा, शीतल देवांगन, देवेंद्र पटेल, किशन हिरवानी, संदीप मिश्रा, गंगादीन साहू, बलराम यादव, राजू वर्मा, लेखराम सोनवानी सहित अनेकों स्नेहीजनों  ने बधाई के साथ  उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मानसी साहू ने बताया कि परीक्षा के हिसाब से अच्छा तैयारी था परिणाम से संतुष्ट हूं मैं आगे की पढ़ाई में खूब मेहनत कर अपना लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करूंगी। इस उत्तम व अच्छी परीक्षा परिणाम के लिए मेरे सभी अध्यापकों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करना चाहती हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news