रायपुर

डीपीएस दुर्ग के मेधावी, 10-12वीं में साबित की श्रेष्ठता
24-Jul-2022 6:10 PM
डीपीएस दुर्ग के मेधावी, 10-12वीं में साबित की श्रेष्ठता

रायपुर/दुर्ग, 24 जुलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल , दुर्ग सी.बी.एस.ई कक्षा 10 वीं (2021-22) का परीक्षा परिणाम दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्ग के छात्रों ने 10 वीं की परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा दिल्ली पब्लिक स्कूल , दुर्ग के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के छात्रों ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर अपना लोहा मनवाया । विद्यालय में कक्षा 10 वीं का परिणाम शत - प्रतिशत रहा।

विद्यालय में कुल 288 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए , जिनमें 264 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । 17 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया 44 छात्रों ने 90  से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया । 78 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया । 40 छात्रों ने 75 से 80 प्रतिशतअंक प्राप्त किया तथा 85 छात्रों ने 60  से 75 प्रतिशतअंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय में छात्रा अहेली सेनगुप्ता ने 98 त्न अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया समृद्धि सिन्हा ने 97.4 प्रतिशत मोल केवलतानी ने 97.4 प्रतिशत आरूपी जैन ने 97.4 एवं वेदांत जैन ने 97.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अन्यया जैन ने 97.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के 61 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 98 प्रतिशत दिशा जैन 974 प्रतिशतवंशिका तुरकिया 974 प्रतिशत मनरीत कौर 974 प्रतिशत निहार कृष्णमूर्ति मोटघरे 974 प्रतिशत आयुष दे 972 प्रतिशत शुभ दूबे 97 प्रतिशत अन्यथा सिंग 68प्रतिशत आर्या रूंगटा 96.8 प्रतिशत आदित्य अनिल सिंग आहेली सेनगुप्ता समृद्धि सिन्हा मोक्ष केवलतानी आरूषी जैन वेदांत जैन अन्यथा जैन यागेश रंजन अर्थव दत्ता घोगरे जस्टीन संतोष शुभ अग्रवाल अक्षिता महती लाम्या खुर्शीद सिद्दकी खुशबू प्रधान प्रमुख गुप्ता चिराग पॉल साक्षी पाठक गुरकत सिंग मंगू अन्यथा मित्तल जोया परवीन आरजव जैन 962 प्रतिशत।

संस्कृति श्रीवास्तव 96 प्रतिशत फलक सिद्दकी 95.8 प्रतिशततनिष्का साहू 956 प्रतिशत वैभव दानी 95.4 करन चोपड़ा 952 प्रतिशत संचित अग्रवाल 95 प्रतिशत काव्या परमार 95 मो . जिशान अख्तर 946 हर्षिता अग्रवाल 94.4 श्रुति राठी 94.2 प्रतिशत शाइमा सइईद अंग्रेजी में 02 03 संस्कृत में 03 हिन्दी में 01 उर्दू में गणित में 03 विज्ञान में 04 सामाजिक विज्ञान में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 01 938 त्न घवल सोंधी 93.8 प्रतिशत दिल्ली यादव अंक प्राप्त किये ।

938 अनकितेश श्रीवास्तव 93.6 हर्षित यादव 93.6  अक्षिता सिंग 934 लाईबा अलवी 93.2 कृष खिन्दीया 932  तनिष्का वॉलयान्द्रे 93.2 त्न अदनान अहमद काजी 93  मौली नहर 93  प्रियांश मंगला 92.8  आर्थी अमिश 926  आस्था जैन 92.6 दिव्यांश निहाले 92.4 सोहम गबहाने 925 नंदिनी रॉय 92 खुश अग्रवाल 91.8 अकांक्षा साहू विद्यार्थियों ने अलग - अलग विषयों में भी अधिकतम अंक प्राप्त किये जो इसप्रकार है छात्र ने 100 अंक प्राप्त किये। छात्रों ने 100 छात्रों ने 99 छात्र ने 97 छात्रों ने 100 छात्र ने 99 04 91.8 प्रतिशत मेहलू जैन 91.8 पियुषी मित्रा हिमांशु राठी छात्रों ने 99 अंक प्राप्त किये । छात्रों ने 100 अंक प्राप्त कर अपना दमखम दिखाया ।

विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री विवेक वर्मा , प्राचार्य श्री यशपाल शर्मा एवं शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल , दुर्ग कक्षा बारहवीं ( 2021-22 ) के परीक्षा परिणाम द्वारा एक बार पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की । दिल्ली पब्लिक स्कूल , दुर्ग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता को कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम द्वारा प्रस्तुत की।

विद्यालय में कुल 323 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए , जिनमें विद्यालय में 37 छात्रों ने 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक प्राप्तांक प्राप्त किया। इसमें विज्ञान संकाय में 166 विद्यार्थी , वाणिज्य संकाय में 129 तथा कला संकाय में 28 के विद्यार्थी शामिल थे । विद्यालय में कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर वाणिज्य संकाय से संभव जैन ने 98.2 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय से मेघा पोरवाल ने 98 प्रतिशत प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान विज्ञान संकाय से आर्यन वक्षानी ने 96.8 प्रतिशत तथा कला संकाय से वाणी साहू ने 92.4 प्रतिशत अधिकतम अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।

इसी प्रकार संकाय अनुसार परिणाम वाणिज्य संकाय विज्ञान संकाय कला संकाय प्रथम द्वितीय तृतीय प्रथम द्वितीय तृतीय प्रथम संभव जैन मेघा पोरवल - प्रियल गोयल आर्यन वानी चित्रांश अग्रवाल थलजय प्रताप देवांगन वाणी साहू - 98.2 प्रतिशत - 98.0 प्रतिशत - 96.6 प्रतिशत - 96.8 प्रतिशत - 95.8 प्रतिशत - 95.4 प्रतिशत -92.4 प्रतिशत द्वितीय श्रुतिका आडिल - 90.8 प्रतिशत तृतीय भावी गोलछा - 87.8 प्रतिशत समस्त शाला परिवार व शाला समिति के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की सफलता पर हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news