रायपुर

शराब कोचिए बेअसर, एसपी को ज्ञापन
24-Jul-2022 6:21 PM
शराब कोचिए बेअसर, एसपी को ज्ञापन

रायपुर, 24 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर समय-समय पर थाना अमला द्वारा शराब कोचियों के खिलाफ किये जाने वाले पुलिसिया कार्यवाही बेअसर साबित हो रहा है।

शराब की वजह से ग्रामों में व्याप्त हो रहे अशांति व अपराधों पर रोकथाम के लिये इनमें लिप्त तत्वों के खिलाफ सतत व सख्त प्रभावी कार्यवाही की जरूरत ठहराते हुये शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने रायपुर जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंप आसन्न 28 जुलाई को संपन्न होने जा रहे हरेली त्यौहार पर ग्रामीण अंचल में  इसकी वजह से अशांति रोकने लिप्त तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की मांग की है ।

श्री शर्मा के अनुसार मंदिरहसौद थाना का उदाहरण देते हुये उन्होंने बतलाया कि ग्रामीणों की शिकायत पर लिप्त तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है लेकिन इसका असर अधिक दिनों तक नहीं दिखाई पड़ रहा । कमोबेश जिले के सभी थाना क्षेत्रों का यह हाल होने की जानकारी देते हुये उन्होंने इस पर रोक लगाने सतत प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता प्रतिपादित की है । अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कतिपय आबकारी अमला द्वारा अपनी खाल बचाने संबंधित ग्राम के सरपंच से भविष्य में शिकायत न बिकने देने की कोरा आश्वासन दे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news