रायपुर

बैन को ठेंगा, रेस्टोरेंट में हुक्का-शराब कारोबार आम, छापे के बाद दो ठिकाने में कार्रवाई, बीयर का स्टाक भी जब्त
24-Jul-2022 6:24 PM
बैन को ठेंगा, रेस्टोरेंट में हुक्का-शराब कारोबार आम, छापे के बाद दो ठिकाने में कार्रवाई, बीयर का स्टाक भी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। राज्यभर में हुक्का कारोबार प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद राज्य सरकार के सख्त फरमान की लुकाछिपे धज्जियां उड़ाई जा रही है। माना थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी के बाद दो जगहों में यह खुलासा हुआ है। रेस्टोरेंट में हुक्का कारोबार के साथ बीयर बेचने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। माना थाना पुलिस की कार्रवाई में धरमपुरा स्थित महफिल रेस्टोरेंट और टेमरी टीटू रेस्टोरेंट कैफे में दबिश देकर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। यहां से रेखचंद साहू और केलेंद्र यादव की गिरफ्तारी की। महफील रेस्टोरेंट में तलाशी लेने के दौरान यहां से सात बोतल बीयर और छह नग अंग्रेजी बोतल बरामद हुए। इधर टीटू रेस्टोरेंट में भी छह-छह बोतल शराब और बीयर का खुलासा हुआ। यहां पर अवैध कारोबार को काफी समय से अंजाम दिया जा रहा था। मुखबीर के जरिए सूचना मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने एक जगह 11 तो दूसरी जगह में रात 12 बजे के बाद छापा मारा। कई लोग बेधडक़ हुक्का से छल्ला उड़ाते दबोचे गए। गौरतलब है कि प्रदेश में हुक्का कारोबार पर राज्य शासन ने बैन लगा रखा है बावजूद चोरी छिपे अलग-अलग फ्लेवर का सर्विस देकर रेस्टोरेंट संचालक कमाई करने में जुटे हुए हैं। हुक्का के अलावा इन जगहों में अब शराब भी परोसा जा रहा है। राज्य शासन के सख्त निर्णय लिए जाने के बाद दो महीने पहले पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई जगहों में छापेमारी भी की थी। हुक्का पॉट बरामदगी होने के साथ रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कोर्ट में प्रकरण भी पेश किया था।

आम जगह जाम छलकाने वालों पर भी सख्ती

विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आम जगहों पर शराब पीने वालों के साथ शराब पिलाने वालों पर भी इस बार सख्ती तेज कर दी है। आजाद चौक और अभनपुर पुलिस ने तीन लोगों पर कार्रवाई की। निसाार अहमद, उमरदार कोसले और मोहम्मद तालिफ को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news