रायपुर

गुमा गांव खारून से निकाली गई महिला की लाश की शिनाख्त, बेटियों ने बताया-मां को रहता था भूत-प्रेत का डर, दूसरी शादी के बाद खुदकुशी
24-Jul-2022 6:26 PM
गुमा गांव खारून से निकाली गई महिला की लाश की शिनाख्त, बेटियों  ने बताया-मां को रहता था भूत-प्रेत का डर, दूसरी शादी के बाद खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। उरला थानांतर्गत ग्राम गुमा खारून तट से बाहर निकाली गई महिला की लाश के मामले में पुलिस ने शिनाख्ती की कार्रवाई पूरी कर ली है। मृतिका की पहचान गुढिय़ारी निवासी बसंती बारले पत्नी पन्ना बारले 48 साल के रूप में हुई है। शव बरामदगी के बाद पता चला है महिला खारून नदी में पति की मौजूदगी में ही छलांग लगा दी थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। शव बहते हुए गुमा गांव तक पहुंचा था। इस मामले में पति ने डीडी नगर थाना में भी गुम इंसान की सूचना दर्ज कराई थी। पति की मौजूदगी में पत्नी के नदी में कूद जाने को लेकर जब जांच किया तो यह भी पता चला कि पति भी उस वक्त नदी में कूद गया था जिस समय बसंती ने खुदकुशी के लिए छलांग लगा दी। कई फीट की ऊंचाई से पति पीछे कूद गया बसंती को बचाने की कोशिश की। पानी की गहराई में डूब जाने के बाद बसंती का वहां से कुछ भी पता नहीं चल सका। आखिर में उसकी लाश गुमा गांव के निकट खारून एनीकट के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में बताया बसंती ने पन्ना से दूसरी शादी की थी। पहले से उसके तीन बच्चे हैं। जिस दिन घटना हुई उस दिन भी बच्चों ने फोन में बातचीत की थी। बसंती की हालत इस समय तक सामान्य थी। वह सामान्य दिनों की बातचीत कर सब ठीक होना बताया था। महादेव घाट की तरफ पन्ना के साथ घूमने निकलने की इच्छा जाहिर करते हुए नदी के पास पहुंचे थे। पुलिस ने बच्चों का बयान लिया तब यह भी पता चला है कि बसंती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने दूसरी शादी के लिए अपने तीन बच्चों को भी छोडऩे फैसला किया था। बच्चों ने बताया बसंती अंधविश्वास से ग्रसित थी। कई बार भूत देखने की बात कहती थी। गजीबो-गरीब हरकत करते हुए उल्टे पांच चलते हुए बड़बड़ाती भी थी। हालांकि कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं तो नहीं की लेकिन बच्चों ने कहा, दौरा पडऩे के समान बसंती हरकत भी करती थी। बहरहाल इस मामले में स्थिति साफ होने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news