रायपुर

कमल विहार से लगे वार्ड का बुरा हाल, टूट-फूट वाली सडक़ों के बाद नालियों की गंदगी से लोग त्रस्त
24-Jul-2022 6:27 PM
कमल विहार से लगे वार्ड का बुरा हाल, टूट-फूट वाली सडक़ों के बाद नालियों की गंदगी से लोग त्रस्त

बारिश के दिनों में परेशानी ज्यादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। कमल विहार से लगे वार्ड क्रमांक 55 में लोग भारी भरकम गंदगी से बहुत परेशान हैं। यहां पर बजबजाती नालियों की वजह से बदबूदार माहौल ने जीना मुहाल कर दिया है। अब बारिश के दिनों में टूट-फूट वाली सडक़ों से गुजरते वक्त लोगों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम में जोन की तरफ से की गई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। कुछ लोगों का कहना है आने वाले दिनों में वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएंगे। जोन में जाकर समस्याएं बताने पर भी कोई सुनने वाला नहीं है। वार्ड में रहने वाले अफरोज खान ने बताया आधे अधूरे नाली निर्माण कार्य होने की वजह से बारिश का पानी यहां जाम हो रहा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने की वजह से ज्यादातर लोग परेशान हैं। संतोष शर्मा का कहना है गलियों में लंबे समय से प्रकाश व्यवस्था के लिए भी निगम अफसरों को कहा जा रहा है लेकिन अभी भी कई खंभों का इंतजाम नहीं किया गया है। मोती नगर, बोरियाखुद समेत कई इलाके अंधेरे में डूबे रहते हैं। लोगों का कहना है वार्ड जहां पर घनी आबादी का बसेरा है वहां कोई इंतजाम नहीं लेकिन कमल विहार के ऐसे हिस्से जहां लोग अभी मकान भी नहीं बना सके हैं वहां पर स्ट्रीट लाइटें जल रही है। वार्ड की समस्या को लेकर निगम के अफसर कभी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अफरोज खान का कहना है निगम मेयर महापौर एजाज ढेबर विशेष अभियान चलाकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। उन्हें वार्ड की समस्या से अवगत कराएंगे। आने वाले दिनों में उनके वार्ड में भी मेयर का विशेष दौरा प्रस्तावित है। अफरोज का कहना है निगम की टीम लोगों से भारी भरकम टेक्स वसूलने दबाव बनाती है लेकिन मूलभूत सुविधाएं मुहइया कराने के नाम पर सब कुछ जीरो के बराबर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news