रायपुर

दो हजार किलो लोहे के खंबे, गेट चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
24-Jul-2022 6:29 PM
दो हजार किलो लोहे के खंबे, गेट चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। खरोरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से बिजली के खंभे समेत लोहे के अन्य सामान चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ये चोरियां भी, जून और जुलाई के महीनों में की गई।

पुलिस ने बताया कि शैलेन्द्र सिंह तोमर  श्रीबालाजी पावर कंस्ट्रक्शन का प्रोपाराईटर हैं। प्रार्थी की कम्पनी अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड कंम्पनी के अधीन काम करती है। उसकी कंपनी ने रायखेड़ा पावर प्लांट से ग्राम धनसुली से होते हुए समोदा डेम तक 33 के.वी. बिजली लाईन सप्लाई के लिए रास्ते में जगह-जगह लोहे का एच-बीम खम्भा लगाया गया था। अभी इन खंबो में विद्युत तार नहीं लगाया । कम्पनी द्वारा 15 दिवस पूर्व खरोरा स्थित ग्राम बुडेनी के पास खम्भा लगाया गया था। शुक्रवार  सुबह वहां जाकर देखा तो दो नग एच-बीम खंबे अज्ञात चोर काट कर चोरी कर ले गए।।

इसी तरह से निलेश कुमार वर्मा के  ग्राम पाडाभाठ स्थित उसके खेत में लगे लोहे के गेट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।।  ग्राम सारागांव की सरपंच श्रीमती पुन्नी बाई देवांगन की रिपोर्ट के मुताबिक  ग्राम पंचायत  के गौठान में लगे 02 नग लोहे के गेट को काट कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  इन घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ के साथ मुखबीर लगाये गये थे।

पुलिस ने  आरोपी राजू कुमार दास, पवन उर्फ ओमप्रकाश यादव एवं दिवेश पाण्डेय को पकड़ा गया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की इन घटनाओं को करना स्वीकार किया । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  14 नग लोहे के खम्भे वजनी 2000 किलो कीमती लगभग 80,000/- रूपए,एक  टाटा एस वाहन, गैस कटर एवं 02 सिलेण्डर को जप्त किया गया।

गिरफ्तार

01. राजू कुमार दास  उम्र 23 साल निवासी न्यू गोंदवारा खमतराई रायपुर।

02. पवन उर्फ ओमप्रकाश यादव  उम्र 25 साल निवासी न्यू गोंदवारा बिहारी बस्ती खमतराई रायपुर।

03. दिवेश पाण्डेय  उम्र 39 साल निवासी नागेश्वर नगर बीरगांव उरला रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news