रायपुर

एयर विंग एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
24-Jul-2022 6:30 PM
एयर विंग एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। छ ग एयर सीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 29 जुलाई तक सेजबहार स्थित शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित हो रहा है

इस शिविर में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के लगभग 480 कैडेट्स (छात्र और छात्रा )भाग ले रहे हैं इस शिविर में युवा कैडेट्स को नियमित दिनचर्या में हेल्थ रन, व्यायाम के साथ-साथ ड्रिल, फायरिंग ,एयरोमॉडलिंग एवं एनसीसी के विशेष जहाज माइक्रोलाइट से रूबरू भी कराया जाएगा। सामान्य विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान भी कराए जाएंगे ज्ञात हो कि दिल्ली एनसीसी निदेशालय के द्वारा कोविड-19 के बाद इस वर्ष एनसीसी की गतिविधियों को भौतिक रूप से विधिवत चलाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

कैंप कमांडेंट विंग कमांडर रजत गुप्ता ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में  कैडेट्स को शिविर के नियम एवं निर्देशों का अनुपालन करके 10 दिन बाद यहां से बहुत कुछ सीख कर जाने की अपेक्षा की । उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अक्टूबर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वायु सैनिक कैंप के लिए भी कैडेट्स का चयन होगा, जिन्हें अगले शिविर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा आयोजित शिविर में इंदौर भेजा जाएगा।

शिविर में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर नीरज यादव के साथ विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी तथा एयर एनसीसी के पी आई स्टाफ प्रशिक्षण देने हेतु उपस्थित हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news