रायपुर

महंगाई राहत के लिए सोमवार को सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे पेंशनर्स
24-Jul-2022 7:20 PM
महंगाई राहत के लिए सोमवार को सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे पेंशनर्स
रायपुर, 24 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर केन्द्र के समान महंगाई राहत देने की मांग को लेकर  कल सावन सोमवार  को मोती बाग हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का 10.30 से 3.30 बजे तक सामुहिक पाठ कर भगवान से छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन देंगे। छ.ग. प्रगतिशील पेशनर कल्याण संघ के प्रांतीय महामंत्राी अनिल पाठक ने दी है। 
 
राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा फेडरेशन से जुड़े पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. डी पी मनहर, पेन्शनर एसोसिएशन  के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ,प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा एवं पेन्शनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने पेंशनरो से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम को सफल बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news