रायपुर

इधर उधर की बात करने की बजाय कांग्रेस ये बताए शराब बंदी करेगी या नही:भाजपा
24-Jul-2022 9:40 PM
इधर उधर की बात करने की बजाय कांग्रेस ये बताए शराब बंदी करेगी या नही:भाजपा

रायपुर, 24 जुलाई। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस सरकार से प्रश्र किया है कि आखिर वो शराबबंदी कब करेंगे ये बताए? शराब बेचने को  राज्य सरकार ने  धंधा बना लिया है एक साल में 5 हजार पांच सौ करोड़ शराब बेचकर कमाने वाली कांग्रेस सरकार इधर उधर की बात न करे सीधा सीधा ये बताए  सरकार द्वारा बनाई गई शराबबंदी समिति का क्या हुआ ?समिति अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें किसी व्यक्तिगत बयान पर इतना तूल देने की बजाय इस पर दुख महसूस करना चाहिए कि गंगा जल हाथ में लेकर शराब बंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने 3 साल 9 माह में शराबबंदी लागू नहीं की। कांग्रेस ने जनता से छल किया। कांग्रेस सरकार द्वारा शराबबंदी लागू करने के वादे को टरकाने की गरज से जो कमेटी गठित की गई है, उसके अध्यक्ष की हैसियत से सत्यनारायण शर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप टाइम पास कर रहे हैं। उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष पद से फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए कि उन्होंने जनता से किए गए वादे को पूरा करने की अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। प्रदेश में शराबबंदी लागू न होने के पीछे कांग्रेस सरकार की सोची समझी चलाकी है और इस  को अंजाम देने की जिम्मेदारी सतनारायण शर्मा को दी गई है। यदि वह अपनी जिम्मेदारी जनता के प्रति निभाते तो आज शराब के नशे में हर रोज होने वाले बलात्कार, हत्या और हिंसक वारदातों का कीर्तिमान स्थापित नहीं होता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news