रायपुर

कॉल गल्र्स के लिए हर दिन होटल से बुक होती थी फ्लाइट, पेमेंट ऑनलाइन
25-Jul-2022 7:25 PM
   कॉल गल्र्स के लिए हर दिन होटल से बुक होती थी फ्लाइट, पेमेंट ऑनलाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। होटल हयात में पकड़े गए सेक्स रैकेट की जांच में और कई राज खुलने लगे हैं। हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट के मेंबर रायपुर में बाई रूट नहीं सीधे हवाई सफर कर पहुंचते थे। होटल से ही दलाल इनके लिए बुकिंग तय करने के बाद फ्लाइट बुक कराया करते थे। कॉल गल्र्स की डिमांड के हिसाब से प्रत्येक क्लाइंट के लिए 15 हजार रुपये तक तय किए जाते थे। इसमें सीधे आधा कमीशन यानी कि 50 फीसदी हिस्सा दलाल का होता था। सोमवार को पकड़ी गई सभी 11 युवतियों की गिरफ्तारी करने के बाद उन्हें दोनों दलालों के साथ में कोर्ट पेश किया गया। मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शहर में लंबे अरसे बाद पीटा एक्ट के तहत में कार्रवाई हुई है। होटल हयात से जुड़ा यह पहला मामला है। रविवार को हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का सुराग मिलने के बाद सायबर यूनिट की एक स्पेशल टीम ने होटल हयात को घेरा था। यहां करीब पंद्रह से बीस पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहे। इसमें से दो लोगों को पाइंटर बनाकर भेजा गया। एक कमरे में जब दलालों से संपर्क किया तभी उनके बीच सौदेबाजी फिक्स हुई। जैसे ही पाइंटर का सिग्नल मिला, धड़धड़ाकर जांच टीम होटल हयात में घुसी।

आपत्तिजनक सामानों के साथ में ही दलालों और युवतियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया है पकड़ी गई 11 युवतियों में से चार-पांच युवतियां के लिए कमरे बुक हो चुके थे। वो इसके पहले अंदर जा पाती की पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। पुलिस ने दोनों दलालों के मोबाइल फोन जब्त कर एक्सपर्ट जांच की बात कही है। मोबाइल फोन में वाट्स और दूसरे सोशल ट्रेक से इस कारोबार से जुड़े लोगों का पता चल सकेगा।

पिछले दिनों इसी होटल में बेली डांस फेस्टिवल का आयोजन रखा था। इस पर भी पुलिस ने कार्रवाई कर बंद करवाया था। इस फेस्टिवल में विदेशी बेली डांसर्स को बुलाया गया था। उस समय होटल प्रबंधन ने ऐसे कोई आयोजन न करने का लिखित वादा किया था।

एयरपोर्ट से होटल तक पूरा सिस्टम

जिस तरह से हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का सिस्टम सामने आया है खुद पुलिस अफसर भी जांच करते हैरान हैं। एक पूरा सिस्टम बना हुआ है जिसमें हाईप्रोफाइल कॉेल गल्र्स एयरपोर्ट से प्राइवेट टेक्सी में बैठकर होटल तक पहुंचती है। सब सिग्नल उन्हें वाट्स अप पर ही मिल जाता है। फ्लाइट से उतरते ही टेक्सी और होटल पहुंचने हाई फाई फैसिलिटी दी जाती है। मुंबई, गुजरात, कोलकाता जैसे बड़े शहरों से तार जुड़े हैं।

कब से थे सक्रिय, फोन खोलेगा राज

ऊपर की तस्वीरें दोनों दलाल विप्लव चौरडिया उर्फ राहुल  निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश हाल पता-पंचशील नगर और पंकज गोयल  निवासी अवंती विहार कमल कुंज की है। इनके पकड़े जाने के बाद उनके मोबाइल फोन की तकनीकी जांच का फैसला लिया गया है। वाट्स चैट और रुपयों के ट्रांजेक्शन में कारोबार का पता चलेगा। यह रैकेट कब से शहर में सक्रिय था इस बारे में भी जानकारी मिलेगी। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट गाइड लाइन नहीं

वेश्यावृत्ति को पेशा माने जाने के निर्णय के बाद कार्रवाई को लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं मिली है।  पीटा एक्ट के मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की जाए, ऐसा कोई आदेश नहीं है।

-वीरेंद्र चतुर्वेदी, सीएसपी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news