रायपुर

रेल संरक्षा कार्य के लिये 10 रेल कर्मियों को सम्मानित किया डीआरएम ने
25-Jul-2022 7:28 PM
रेल  संरक्षा  कार्य के लिये 10 रेल कर्मियों को सम्मानित किया डीआरएम ने

रायपुर, 25 जुलाई। मंडल रेल प्रबंधक  श्याम सुंदर गुप्ता ने संरक्षा का सराहनीय कार्य करने के लिये 10 रेल कर्मियों को संरक्षा पुरस्‍कार से सम्मानित किया। इनमें 

 डी पी सेन/टेक्नीशियन-1,  लक्ष्मी नारायण साहू/ पीएम/हथबंद, श्रीमती ममता छत्रिय/ पी एम ए/डी एन बी एस,  करण लाल साहू /पी एम ए /दुर्ग, एस सत्यनारायणा/टेकनिशियन-1/ओ एच ई/ भिलाई, महेंद्र कुमार पाठक /वरिष्ठ टेक्नीशियन/ओ  एच ई/ भिलाई, जग्गू राम चौहान /वरिष्ठ टेक्नीशियन /कैरिज  एवं वैगन/बीएमवाई, उदय पासवान/ टेक्नीशियन-1/कैरिज  एवं वैगन/ बीएमवाई, कुंजी लाल वर्मा/ ट्रैक मेंटेनर /ग्रेड 3/ भिलाई ,  नरेंद्र कुमार साहू/ ट्रैक मेंटेनर/ ग्रेड 4/भिलाई को हाॅट एक्सेल, ब्रेक बाइंडिंग। 19 जून को हुए इलेक्ट्रिक इंजन के डिरेलमेंट के उपरांत सूचना मिलने के तुरंत बाद इनके द्वारा साइट पर आकर लंबे समय तक बचाव एवं राहत ऑपरेशन के दौरान सराहनीय कार्य के लिए यह संरक्षा पुरस्कार दिया गया। श्याम सुंदर गुप्ता , मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर के द्वारा संरक्षा रिव्‍यू मीटिंग के दौरान रायपुर मंडल के कॉन्फ्रेंस हॉल में डी. एन. बिस्‍वाल, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर एवं सभी शाखा अधिकारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news