रायपुर

कलमबंद कामबंद हड़ताल से कार्यालयों में सरकारी काम ठप, मांग पूरी न हुई तो बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी
25-Jul-2022 7:30 PM
कलमबंद कामबंद हड़ताल से कार्यालयों में सरकारी काम ठप, मांग पूरी न हुई तो बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी

सरकार की हठधर्मिता के कारण हड़ताल हुई - कमल वर्मा

रायपुर, 25 जुलाई। पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग 5 लाख शासकीय कर्मचारी अधिकारियों ने 5 दिवसीय आंदोलन पर चले गए हैं।फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व प्रमुख प्रवक्ता विजय झा ने संयुक्त बयान में बताया कि आज पहले दिन हड़ताल पूर्ण रुप से 100 प्रतिशत सफल रही। बिलासपुर संभाग प्रभारी पी.आर.यादव, दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, रायपुर संभाग प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, अंबिकापुर संभाग प्रभारी ओंकार सिंह व बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि सभी संभागों में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 5 दिवसीय आंदोलन के प्रथम दिन सभी शासकीय कार्यालयों में सरकारी कामकाज पूर्ण रुप से ठप रहा है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रातः 09 बजे से इंद्रावती भवन  के मुख्य द्वार पर संचालनालयीन अध्यक्ष रामसागर कौशले, संतोष वर्मा, सत्येन्द्र देवांगन, सुभाष श्रीवास्तव, देबाशीष दास एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और इंद्रावती भवन के प्रत्येक कार्यालय का निरीक्षण कर  बंद कराया। रायपुर के प्रत्येक कार्यालयों के निरीक्षण के लिए विजय झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जिसमें मनोहर लोचनम, एम.एल.चंद्राकर, रविगढ़पाले एवं अन्य साथियों ने कार्यालय में घूमघूम कर कार्यालयों को बंद कराया गया। इसके बाद राजधानी के बूढ़ापारा में धरना प्रारंभ किया ।प्रदेश के प्रांतीय मुख्यालय सहित सभी जिला ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया गया।

संयोजक कमल वर्मा जिला संयोजक उमेश मुदलियार व जिला महासचिव राजेश सोनी ने बताया कि छ.ग. के इतिहास में यह पहला अवसर है कि कर्मचारियों को अपने मौलिक अधिकार मंहगाई भत्ता व गृहभाडा भत्ता के लिये आंदोलन करना पड़ रहा है। इसके बाद भी यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने  बाध्य रहेंगे। सरकार 1 जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक स्वीकृत होने वाले मंहगाई भत्ता को केन्द्र के समान देय तिथि से राज्य सरकार के द्वारा प्रभावशील नही किया गया है। इससे हर  माह हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। 

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अन्य राज्यों  से सबसे कम मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है जो बिल्कुल उचित नही है। 

 प्रथम दिन मंच का संचालन संजय सिंह संगठन मंत्री फेडरेशन ने  किया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्ष सतीश मिश्रा, आर. के. रिझारिया, बी.पी.शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, अजय तिवारी,  पंकज पांडेय, सत्येन्द्र देवांगन, मनीष ठाकुर, यशवंत वर्मा, श्रीमती ऋतु परिहार, श्रीमती रीना राजपूत, संजय सक्सेना, जी.एस.यादव, मिथलेश साहू, राकेश शर्मा, दिलीप झा, आर.के.ठाकुर एवं विभिन्न संगठनों के प्रांताध्यक्ष उपस्थित रहे। 

आज फेडरेशन के आंदोलन मे मुख्यवक्ता उमेश मुदलियार, जिला संयोजक कमलेश तिवारी, रामचंद्र तांडी, हेमंत कुमार साहू, संजय सक्सेना, राकेश कुमार शेडे, डी. एल.चौधरी, मनोज दुबे, मनोज साहू,  ओकार वर्मा, अश्विनी चेलक, अरुण साहू, श्रीमती अरुंधती परिहार, श्रीमती ममता गायकवाड़, लैलून भारद्वाज, श्रीमती जयश्री साहू एवं अन्य जिलाध्यक्षों ने उदबोधन दिया। राजेश सोनी जिला महासचिव ने उपस्थितों   का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news