रायपुर

बसों की आन रूट चेकिंग, आपरेटरों से अब तक 4.93लाख चालान वसूली
25-Jul-2022 7:31 PM
बसों की आन रूट चेकिंग, आपरेटरों से अब तक 4.93लाख चालान वसूली

बिना किराया सूची के मनमानी वसूली की शिकायत पर प्रदेश भर में अभियान 

छत्तीसगढ़ संवाददाता 

रायपुर, 25 जुलाई।  परिवहन विभाग के उड़नदस्तों ने लगातार दूसरे दिन भी इन रूट बसों की जांच की‌। सोशल मीडिया से मिली एक शिकायत पर परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने जनता की शिकायत पर विभाग को प्रदेश स्तर पर जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

परिवहन उड़नदस्तों द्वारा एक साथ प्रदेश के प्रमुख मार्गों पर रविवार से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बस संचालकों के मनमानी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।जांच के दौरान बिना परमिट संचालित हो रहे वाहनों, कंडक्टरों के दुर्व्यवहार, किराया सूची चस्पा न होना एवं अधिक किराया लेने की शिकायतें रही ।

इस जांच में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न टीम द्वारा पिछले 48 घंटे से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक परिवहन उड़नदस्ता रायपुर द्वारा 124 चालान पर ₹178300/–, परिवहन चेकपोस्ट पर पाटेकोहरा द्वारा 23 चालान पर ₹115000/–, परिवहन चेकपोस्ट धनवार द्वारा 13 चालान पर ₹54600/–, परिवहन उड़नदस्ता बिलासपुर द्वारा 10 चालान पर ₹11000/– परिवहन उड़नदस्ता कोरबा द्वारा 17 चालान पर ₹9200, परिवहन चेकपोस्ट खम्हारपाली द्वारा 11 चालान पर 45000/–एवं परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग द्वारा 21 चालान पर 80500 रूपए बसों पर पाई गई कमियों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई करते हुए वसूल किए गए हैं। जांच दलों ने  कुल 219 चालान काटते हुए पर 493600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।साथ ही बस संचालकों को नियमानुसार किराया लेने एवं बस कर्मचारियों को यात्रियों से सदव्यवहार करने की हिदायत दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news