रायपुर

बृजमोहन ने उठाया प्रभारी अधिकारियों के पदस्थापना का मामला
25-Jul-2022 8:22 PM
बृजमोहन ने उठाया प्रभारी अधिकारियों के पदस्थापना का मामला

जल संसाधन में 84 पदों पर  प्रभारी अधिकारी, 12 के पास दोहरे प्रभार 

मंत्री ने स्वीकारा विभाग में वरिष्ठों के ऊपर कनिष्ठ कार्यरत है 

रायपुर 25 जुलाई। सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग में प्रभारी अधिकारियों की बड़े पैमाने पर  पदस्थापना का मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि  विभाग में  सीई,एसई,ईई  एसडीओ  के पद पर कितने प्रभारी अधिकारी कार्यरत है, पदवार बतावे? क्या जिन पदों पर प्रभारी अधिकारी पदस्थ किये गये हैं, उन पदों पर नियमित अधिकारी उपलब्ध नहीं है? तो प्रभारी अधिकारियों के पदस्थ करने का औचित्य क्या है? विभाग में नियमित अधीक्षण अभियन्ता को हटाकर उनके स्थान पर सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियंता को संविदा नियुक्ति देकर पदस्थ किया गया है, यदि हाँ तो क्यों? क्या कनिष्ठ अधिकारियों को वरिष्ठों के ऊपर प्रभारी अधिकारी बनाकर पदस्थ किया गया है, तो क्या यह सामान्य प्रशासन के नियमों/निर्देशो के विरूद्ध नहीं है।

जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे ने बताया की प्रभारी अधिकारी के रूप में 84 अधिकारी कार्यरत है।
कार्यरत् प्रभारी अधिकारियों में सीई 04, एसई04,ईई 15, एसडीओ 61, 02 एसई प्रभारी सीई पद के दोहरे प्रभार एवं 01 सहायक अभियंता प्रभारी ईई के दोहरे प्रभार में है। 09 उप अभियंता प्रभारी एसडीओ पद के दोहरे एवं दो से अधिक पदों के प्रभार में है। मुख्य अभियंता के पदों पर नियमित अधिकारी उपलब्ध नहीं है।

जलसंसाधन मंत्री ने अपने उत्तर में स्वीकार किया कि अन्य पदों पर नियमित अधिकारी उपलब्ध है परन्तु प्रशासनिक दृष्टि लम्बी सेवा अवधि तकनीकी अनुभव व जनप्रतिनिधियों के मांग को दृष्टिगत रखते हुए नियमित पदस्थापना नहीं होने फलस्वरूप प्रभारी अधिकारियों को पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news