रायपुर

कलमबंद कामबंद हड़ताल के दूसरे दिन भी सरकारी काम ठप
26-Jul-2022 7:35 PM
कलमबंद कामबंद हड़ताल के दूसरे दिन भी सरकारी काम ठप

न्यायमूर्तियों ने भी कर्मचारियों की मांग को जायज बताया

रायपुर, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर  दूसरे दिन आंदोलनरत रहे। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व प्रमुख प्रवक्ता विजय झा ने  बताया कि आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दूसरे दिन का आंदोलन सभी जिलों एवं मुख्यालयों एवं संभागों में शतप्रतिशत सफल रहा।  
नवा रायपुर संचालनालय व इंद्रावती भवन में संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में आज पुनः दूसरे दिन इंद्रावती भवन के संचालनालयीन अध्यक्ष रामसागर कौशले, संतोष वर्मा, सत्येन्द्र देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों ने इंद्रावती भवन के का निरीक्षण किया इंद्रावती भवन के समस्त कार्यालयों स्वतः बंद रहे। 

राजधानी के बूढ़ापारा धरना स्थल रायपुर में आज दूसरे दिन आंदोलन निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ। आंदोलन चरम मंे पहुंचने पर धरना स्थल में सूत्रों के द्वारा जानकारी दी कि कुछ कार्यालयों के खुले है जिसके लिये फेडरेशन की ओर से पंकज पांडे के नेतृत्व में एक दल जिसमें अशोक श्रीवास, अश्वनी चेलक, मनोहर लोचनम, ओ.पी. पाल, विमलचंद्र कुण्डु, रिझारिया जी, नरेश पाढेर को तत्काल उप संचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल एवं उप संचालक पंचायत के कार्यालयों में दबिश देकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयों तत्काल बंद करने हेतु कहा गया एवं उपरोक्त कार्यालयों को स्वतःसफूर्त संबंधित कर्मचारियों द्वारा बंद कर फेडरेशन को सहयोग किया गया।  

फेडरेशन के इस दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन से पूरे प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों मुख्य द्वारा तक नही खुले। छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में जिला संयोजक उमेश मुदलियार व जिला महासचिव राजेश सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में यह आंदोलन और उग्ररुप धारण करने वाला है। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के द्वारा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के मंहगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ते की मांग को उचित बताया, तथा उच्च न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन के अंतिम दिवस 29 जुलाई को रायपुर के महारैली में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य शासन के हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों अधिकारियों में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है जिसके कारण आगामी दिनों में रायपुर निगम, मंडल एवं स्वशासीय संस्था के कर्मचारियों के शामिल होने की इच्छा जाहीर की है जिससे यह आंदोलन और अधिक शक्तिशाली होगा।  
फेडरेशन के चौथे चरण के आंदोलन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्ष सर्वश्री बी.पी.शर्मा, संजय सिंह  चंद्रशेखर तिवारी, अजय तिवारी, पंकज पांडेय, सत्येन्द्र देवांगन, यशवंत वर्मा, संजय सक्सेना, जी.एस.यादव, मिथलेश साहू, राकेश शर्मा, दिलीप झा, आर.के.ठाकुर एवं विभिन्न संगठनों के प्रांताध्यक्ष उपस्थित रहे। 

आज फेडरेशन के आंदोलन मे मुख्यवक्ता के रुप में श्री विममलचंद्र कुण्डु, एम.एल.चंद्राकर, पंकज पंाडेय, ओंकार वर्मा, मुक्तेश्वर देवांगन, पीताम्बर, वेदराम निर्मलकर, यशवंत सिह, अश्वनी चेलक, अजय तिवारी, रविगढ़पाले, दिलीप चौरसिया, रमेश कुमार, केदार जैन, विजय झा, राकेश शर्मा, टी.आर.देवांगन, संजय शर्मा, सत्येन्द्र देवांगन, रीना राजपूत, दीप्ति सिन्हा, ज्ञानेश झा, युगल शर्मा, एवं अन्य जिलाध्यक्षों ने उदबोधन दिया। आज के फेडरेशन के आंदोलन का समापन उमेश मुदलियार जिला संयोजक ने उपस्थित प्रातांध्यक्ष एवं कर्मचारियों अधिकारियों का अभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news