रायपुर

संदिग्धों की जांच में एक बार फिर कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार, फैला रहा था दहशत
26-Jul-2022 9:35 PM
संदिग्धों की जांच में एक बार फिर कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार, फैला रहा था दहशत

आईजी की बैठक लेने के बाद शहर भर में संदिग्धों की खोजबीन तेज
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर,
26 जुलाई। शहर में संदिग्ध जगहों पर ठिकाना बनाने वालों की पतासाजी के बीच पुलिस ने एक पुराने बदमाश को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला है वह आपसी लोगों को धमकी चमकी कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार लेकर पहुंचा था। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी का नाम रामकृष्ण तिवारी बताया। मुलत: धरसीवा राम कृष्ण तिवारी के बारे में 26 जुलाई को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर  आरोपी को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रामकृष्ण तिवारी निवासी सिलतरा धरसींवा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रामकृष्ण तिवारी की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कट्टा एवं जिन्दा कारतूस को अपने पास रखना बताया गया। जिस पर आरोपी रामकृष्ण तिवारी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news