रायपुर

साढ़े तीन साल में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 41 शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर जांच बिठाई
27-Jul-2022 6:28 PM
साढ़े तीन साल में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 41 शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर जांच बिठाई

नेता, अफसर, और कारोबारी भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। प्रदेश में साढ़े तीन साल में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने 41 शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। इनमें निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता समेत कई अफसर-कर्मचारी, और कारोबारी व नेता भी शामिल हैं। यह जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य सौरभ सिंह के सवाल के लिखित जवाब में श्री बघेल ने बताया कि दिसंबर 2018 से 20 जून 2022 तक कुल 41 शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने जांच शुरू की है।

जिनके खिलाफ जांच चल रही है, उनमें आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो, और मेसर्स मीडिया क्यूबस है। इसी तरह ईओडब्ल्यू की सूबेदार रेखा नायर, घनश्याम शर्मा नायब तहसीलदार, सनत पटेल पटवारी, पंकज लाहोटी वॉलफोर्ट सिटी, गोपाल सोनकर राजीव व अन्य है। घनश्याम शर्मा और बाकियों के खिलाफ सरकारी पट्टे की भूमि को अवैध तरीके से खरीद कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता, रजनेश सिंह और अन्य के खिलाफ लोक दस्तावेजों को नष्ट करने व अन्य विधि विरूद्ध काम करने के प्रकरण की जांच चल रही है। इसी तरह सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के खिलाफ खनिज विभाग में हुए कार्यों में गड़बड़ी की जांच चल रही है। इसके अलावा पटवारी राम नरेश टंडन, एसडीएम एसके अग्रवाल, तहसीलदार व आरआई के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज करने की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

एडिशनल सीईओ स्वास्थ्य बीमा योजना विजेंद्र कटरे के अलावा रितेश अग्रवाल, मोहम्मद आगा हुसैन, श्रद्धा अग्रवाल के खिलाफ अलग-अलग शिकायतों पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे परे आरबी देवांगन तत्कालीन तहसीलदार, मीना वढेरा, उपपंजीयक और मेहतर वर्मा पटवारी के खिलाफ जांच चल रही है। अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ पापुनि में भ्रष्टाचार, अनिमेश सिंह, हितेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है।

आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के खिलाफ अनियमितता, गोपाल शर्मा सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी धमतरी और जांजगीर-चंापा के सरपंच उर्वशी चौहान के खिलाफ जांच चल रही है। जिला शिक्षा अधिकारी रामानंद हीराधर, टीआर वर्मा के खिलाफ अलग-अलग शिकायतों में प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही है। एसडीओ सिंचाई इम्तियाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ एंबुलेंस टेंडर में भ्रष्टाचार की शिकायत के मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज जांच की जा रही है।

परिवहन निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, प्रवीण रेड्डी, ज्ञानेश्वर कुमार, निर्गुणदास मानिकपुरी आरआई, पटवारी रूपेश गुरु दीवान के खिलाफ अलग-अलग प्रकरणों में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। सुनील कुमार सोनी सीएसआईडीसी, सहायक प्रध्यापक संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया है।

हर्ष कुमार जोशी, और अन्य अधिकारियों के खिलाफ तालापुरी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। एसके पांडेय ईई, राज कुमार मुंगेर, अशोक त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग प्रकरणों में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। चितरंजन खोब्रागड़े प्रभारी एसडीओ, जगदीश प्रसाद जायसवाल रेंजर, कैलाश चंद्र काबरा जेडी शिक्षा विभाग के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज है। नरेंद्र गोयल एमडी बजरंग पावर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। संजय कुमार पाटिल कृषि विश्वविद्यालय, और डॉ. प्रदीप शुक्ला के खिलाफ अलग-अलग शिकायतों में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसकी जांच चल रही है। डॉ. पाटिल के खिलाफ नियुक्तियों में भी गड़बड़ी का एक अन्य प्रकरण दर्ज है। 

इसके अलावा राजेश्वर शर्मा, संजय राव भोसले, संजय साहू, हीरालाल और पटवारी धिरेंद्र सिंह के खिलाफ शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसकी जांच चल रही है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय और सहकारिता निरीक्षक लीलेश्वर कुमार देवांगन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पर शिकायत दर्ज किया गया है और इसकी जांच चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news