दुर्ग

भिलाई थोक सब्जी मण्डी को दुर्ग मण्डी के करीब खोलने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
27-Jul-2022 10:06 PM
भिलाई थोक सब्जी मण्डी को दुर्ग मण्डी के करीब खोलने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 जुलाई। कलेक्टर जनदर्शन में दुर्ग के थोक फल सब्जी व्यापारियों ने कलेक्टर जनदर्शन में आकाशगंगा थोक सब्जी मण्डी का व्यवस्थापन कर प्रियदर्शनी परिसर या भिलाई नगर स्टेशन के पास करने का विरोध जताया।

दुर्ग थोक फल-सब्जी व्यापारी संगठन कार्यकारी अध्यक्ष नासिर खोखर ने कहा कि  भिलाई थोक सब्जी मण्डी 1990 में सुभाष मार्केट, पावर हाउस में होती थी जिसे व्यवस्थापन के नाम से आकाश गंगा लाया गया और अब दुर्ग मण्डी से 5 किमी की दूरी पर बनाने से दुर्ग मण्डी का व्यापार प्रभावित होगा। नियमके तहत भी 5 किमी के दायरे में दो थोक मण्डी उचित नहीं हैं।

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में फल सब्जी व अन्य सभी थोक व्यवसाय को शहर की आबादी से दूर बसाया जा रहे हैं। यहां किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को एवं ग्राहकों को परेशानी होगी। कु हारी मण्डी और भिलाई मण्डी की दूरी से एरिया भिलाई 3, पावर हाऊस के छोटे व्यापारियों को परेशानी होगी व उनको ट्रान्सपोटिंग भी अधिक लगेगी।

व्यापारियों ने मांग की है कि एक ही जिले में 3 थोक सब्जी मण्डी, कु हारी, भिलाई व दुर्ग में उचित दूरी के हिसाब से मिलाई मण्डी का दुर्ग और कु हारी के बीच व्यवस्थापन किया जाए, जिससे किसान, व्यापारी फुटकर व्यापारी व आम जनता को परेशानी न हो व सस्ती, सरलतापूर्वक सब्जी मिल सकें। विरोध में सभी व्यापारियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रमुख रूप से मुरली भद्रन, मो। शमीम, गोलू सिन्हा, शरद मटियारा, निलेश सिन्हा, श्रीकांत भाई, संजू ढीमर, शिव ढीमर, चंदू सिन्हा, धर्मपाल साखरे, अकील भिंडसरा, गोल्डी सिन्हा, शरद ओझा, व अन्य व्यापारीगण  शामिल थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news