दुर्ग

जनपद ट्रॉफी का हुआ आगाज
27-Jul-2022 10:17 PM
जनपद ट्रॉफी का हुआ आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 जुलाई। सात अगस्त को होने वाले इतवारी चीला तिहार जनपद ट्रॉफी का आगाज 24 जुलाई को ग्राम पाऊवारा के आयोजन से हुआ, इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोकड़ी,बोरीगारका , करगाडीह में 28जुलाई को व कोड़ीया पंचायत में 31जुलाई को होगा।

कार्यक्रम के संयोजक राकेश हिरवानी कृषि सभापति जनपद पंचायत दुर्ग ने बताया सभी पंचायत में आयोजन के पश्चात 7अगस्त को सभी 5 पंचायत के विजेता जनपद ट्राफी में भाग लेंगे आयोजन सुबह से शाम तक रहेगा व कार्यक्रम में आने वाले सभी के लिए भोजन की व्यवस्था होगी कार्यक्रम में सभी पंचायत के महिला,पुरुष,व बच्चे बड़ी संख्या में  शामिल होंगे, कार्यक्रम के संरक्षक हर्ष साहु ,सह संयोजक विमल गजपाल ,अध्यक्ष पितेश साहु ,पाऊवारा हैं। 

आयोजन  संरपच वामन साहू व उपसरपंच दीपक साहू सहित ग्राम पंचायत पाऊवारा के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में उत्तम हिरवानी, दुर्योधन साहु, केदार पटेल, सियाराम भारती,डालु राम साहु, गज्जु हिरवानी, पुनीत यादव, घनश्याम गजपाल संरपच करगाडीह , रोशन साहु कोकड़ी, देवेन्द्र देशमुख,ऋषि देशमुख, तारा साहु,सीमा हिरवानी, लक्ष्मी हिरवानी, कल्याणी गजपाल पुष्पा ,सत्यभामा, धनेश्वरी, ,लीलेश्वरी साहू ,प्रीतम,गयात्री, भारती, शुशीला,टुलेश्वरी, तारणी ,तारा साहू,सवाना निषाद,जनेश्वरी साहू,एवं अन्य महिला समूहों की महिलाओं की उपस्थिति हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news