दुर्ग

डॉ. मेश्राम अध्यक्ष व डॉ. दीक्षित सचिव बने
28-Jul-2022 2:58 PM
डॉ. मेश्राम अध्यक्ष व डॉ. दीक्षित सचिव बने

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जुलाई। इं
डियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग का नवीन कार्यकारिणी सभा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें डॉ. जयप्रकाश मेश्राम (मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) ने अध्यक्ष पद की शपथ ली।
डॉ.अनुराग दीक्षित ने सचिव पद की शपथ ली। निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. जय तिवारी ने कार्यभार नये अध्यक्ष को सौंपा। कार्यक्रम के मु य अतिथि डॉ.सुनील खेमका प्रमुख श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर थे। डॉ. अनूप वर्मा रायपुर शपथ ग्रहण अधिकारी थे। डॉ. शरद पाटणकर प्रेसिडेंट इलेक्ट आईएमए छत्तीसगढ़ राज्य विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर आईएमए के विशिष्ट अवार्ड प्रदान किए एवं डॉ. डी.सी. जैन को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु डॉक्टर ऑफ दी ईयर का अवार्ड दिया गया। डॉ. शरद पाटणकर को उनके कार्यों हेतु फेयर प्रैक्टिस अवार्ड दिया गया।इस अवार्ड समारोह में डॉ. के.के. पाण्डे मेमोरियल अवार्ड रितिश ठाकुर को दिया गया एवं सर्टिफिकेट एप्रीशिएशन अवार्ड नमन नगरिया और अक्षत उमरेदकर को दिया गया।  जिन डॉक्टर्स ने कोरोना काल में विभिन्न अवार्ड आईएमए द्वारा या राज्य परिवार द्वारा प्राप्त किए, उनका भी स मान किया गया। डॉ. आर.के. खण्डेलवाल, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. वी.के. गोयल, डॉ. राघवेन्द्र राय, डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर का राष्ट्रीय आईएमए द्वारा डॉक्टर्स दिवस पर स मान किया गया था, उनका भी स मान इस अवसर पर हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना चौहान द्वारा किया गया। बड़ी सं या में उपस्थित आईएमए के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी गई। इस अवसर पर डॉ. एस.पी. सक्सेना, डॉ. हमदानी, डॉ. एम.के. सराफ, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. सुधीर शुक्ला, पूर्वआईएमए राज्य अध्यक्ष उपस्थित थे।डॉ. रविन्द्रनाथ प्रमुख मु य चिकित्सालय भिलाई सिविल सर्जन डॉ. शर्मा, जिला अस्पताल दुर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news