दुर्ग

घर-घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ
28-Jul-2022 3:37 PM
घर-घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

दुर्ग, 28 जुलाई।  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ। अरुणा पल्टा ने घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।

यह जानकारी देते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ. आरपी. अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समूचे भारत देश में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान चलाए जाने हेतु विभिन्न संस्थाओं को निर्देशित किया गया है। इसी के परिपालन में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के माध्यम से तथा महाविद्यालयों के एनएसएस अधिकारियों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने घर पर तिरंगा फहराए जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। डॉ। अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 190 एनएसएस की इकाईयां विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में संचालित है। इन इकाईयों में लगभग 16500 स्वयंसेवक पंजीकृत है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शासकीय कन्या महाविद्यालय की डॉ. यशेश्वरी धु्रव ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. प्रीतालाल,  सुशील गजभिए, डॉ. दिनेश नामदेव, उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव डॉ. सुमित अग्रवाल तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.यशेश्वरी धु्रव, डॉ. राजश्री शर्मा, महेन्द्र इक्हार, डॉ.प्रमोद तिवारी, पूजा मल्होत्रा, डॉ. विमल कुमार उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news