दुर्ग

मांगों को लेकर शिक्षक संवर्ग ने रैली निकाली
28-Jul-2022 3:41 PM
मांगों को लेकर शिक्षक संवर्ग ने रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जुलाई।
समान भूमिका एवं निष्पक्ष बैनर तले शिक्षक संवर्ग के अनिश्चितकालीन आंदोलन के तीसरे दिन विशाल रैली निकाली गई। मानस भवन से शिक्षक रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।

इसके पहले शिक्षक मानस भवन के समीप जुटने लगे। देखते ही देखते बड़ी सं या में शिक्षक प्रदर्शन करने लगे। अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे। वहीं दूसरी ओर महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का एक धड़ा डीईओ कार्यालय के समीप पंडाल पर प्रदर्शन करते रहे।   निष्पक्ष बैनर के जिला संयोजक शत्रुघ्न साहू, चंद्रशेखर तिवारी, शत्रुघ्न साहू, संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व में रैली की शक्ल में ज्ञापन देने मानस भवन से कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके पहले मानस भवन में विकास सिंह राजपूत प्रदेश संयोजक एवं चंद्रशेखर तिवारी, शत्रुघ्न साहू, अमिता हरमुख ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारियों के साथ छल हो रहा है।

बाकी कांग्रेस शासित राज्यों में भी 34 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सिर्फ 22 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है और वह भी देय तिथि से नहीं। सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकार से कर्मचारियों को प्रतिमाह 10 से 15 हजार नुकसान हो रहा है। सभी शिक्षक 2 सूत्रीय मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए एकजुट हो चुके हैं और यह मांग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी रहेगा।

विकासखंड दुर्ग के अध्यक्ष किशन देशमुख, प्रताप धनकर, कमल वैष्णव, विकासखंड धमधा अध्यक्ष मदन साटकर, बसंत नेताम, पाटन से प्यारेलाल नेताम, अनिल बनपेला एवं जिला संयोजकों के नेतृत्व में मानस भवन दुर्ग से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा को मु यमंत्री एवं विभागीय सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news