दुर्ग

अवैध कब्जा करवा किराया वसूलने वालों के खिलाफ एफआईआर, बीएसपी मैनेजमेंट हुआ सख्त
28-Jul-2022 3:52 PM
अवैध कब्जा करवा किराया वसूलने वालों के खिलाफ एफआईआर, बीएसपी मैनेजमेंट हुआ सख्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जुलाई।
टाऊनशिप में भू माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बीएसपी मैनेजमेंट ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर सेवाएं का प्रवर्तन विभाग की टीम ने बुधवार को अलग-अलग सेक्टर में पहुंची और आठ बेजा कब्जा आवास और दो दुकानों को खाली करवाया।  

नगर सेवाएं विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टाउनशिप के बीआरपी चौक में 750 वर्ग फीट जमीन में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बीएसपी के तोडफ़ोड़ दस्ता ने सेक्टर-6 में एक, सेक्टर-4 में चार और सेक्टर-8 में तीन सहित कुल आठ आवास से अवैध कब्जा हटाया और सेक्टर-8 में एवं हास्पिटल सेक्टर में दुकान से अवैध कब्जेधारी को खदेड़ा। बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवायें द्वारा अवैध कब्जेधारियों पर लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टाऊनशिप के सिविक सेंटर, चायना मार्केट में ठेले वालों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक पांच दलालों पर विभिन्न थानों में अपराध दर्ज करवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई पुराने ब्लॉक्स को बीएसपी ने अनफिट घोषित कर दिया है। इसके बाद भी यहां लोग कब्जा करके रह रहे थे, इन सभी ब्लॉक्स को खाली कराया गया है। अब विभाग द्वारा जल्द ही सभी अनफिट ब्लाक्स को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news