दुर्ग

तालाब पार करने की शर्त हार गया जामुल का कलाकार ‘गजनी’
29-Jul-2022 1:35 PM
 तालाब पार करने की शर्त हार गया जामुल का कलाकार ‘गजनी’

  एसडीआरएफ ने 4 घंटे मशक्कत कर रात को खोज निकाला शव  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 जुलाई।
तैर कर तालाब पार करने की शर्त पर श्रमिक नगर जामुल के 18 वर्षीय युवक गजनी की छावनी के दर्री तालाब में डूब कर मौत हो गई है। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव गहरे पानी से खोज बाहर निकाला है। जामुल क्षेत्र में अशीष उर्फ गजनी कलाकार के रूप में भी जाना जाता था तथा कार्यक्रमों वह गाना बजाना करता था।

जामुल पुलिस ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ तैराकी कर तालाब पार कर रहा था तभी सांस फूलने से वह डूब गया और उसके दोस्त मौके से निकल भागे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्री तालाब में गजनी दोस्तों के साथ तैराकी की शर्त जीतने की धुन में कल तालाब पहुंचा था। घटना बाद उसके दोस्तों ने उसे काफी खोजा, जब वह नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने कई घंटे बाद शव खोजकर बाहर निकाला।

एसडीआरएफ टीम के प्रभारी धनीराम यादव ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम सवा 5त बजे सूचना मिली थी कि जामुल के दर्री तालाब में एक लडक़ा डूब गया है। सूचना मिलते ही वो 8 लोगों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बोट, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा स्क्यूबा लेकर तालाब में टीम उतरी। चार घंटे की मेहनत के बाद रात 9 बजे के करीब उन्होंने युवक के शव को खोज लिया। जब शव को बाहर लाया गया तो उसकी पहचान आशीष प्रसाद उर्फ गजनी पिता मुन्ना प्रसाद निवासी श्रमिक नगर जामुल के रूप में हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे।

जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए आज सुबह भेजा है।  
घटना के संबंध में पता चला कि गजनी अपने तीन चार दोस्तों के साथ तालाब नहाने गया था। नहाने के दौरान उसके दोस्तों ने तैरने की रेस लगाई। लगभग 5-6 एकड़ के इस बड़े तालाब को एक बार तो गजनी तैरकर पार कर गया परंतु जब दूसरी बार घाट की तरफ वापस जाने की रेस लगाई तो बीच तालाब में थक गया, इससे उसकी सांस फूलने लगी। उसके दोस्त कुछ समझ नहीं पाए और गजनी गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे खोजा लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने वहां के लोगों को दोस्त के डूबने की खबर दी और वहां से भाग गए। गजनी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके जाने से परिजनों का बुरा हाल है। जामुल पुलिस पूछताछ के लिए उन दोस्तों का पता लगा रही है, जो उसके साथ तालाब में नहाने गए थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news