दुर्ग

स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर अनुभव का सागर- सीएम
29-Jul-2022 3:44 PM
स्व. दाऊ वासुदेव चन्द्राकर  अनुभव का सागर- सीएम

सदैव याद रखी जाएगी उनकी गाथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जुलाई।
स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर को सभी लोग राजनीति के चाणक्य के रूप में जानते हैं लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके साथ-साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की माटी का कृष्ण कहा, मुख्यमंत्री जी का कथन था कि जब उनके नाम में ही वासुदेव है और वासुदेव का दूसरा नाम कृष्ण है तो इससे बेहतर उनका परिचय नहीं हो सकता।

आज कृषि संस्कृति के महत्ता को दर्शाने वाली हरेली त्यौहार पर मालवीय नगर चौक में मुख्यमंत्री ने स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। यहां उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु वासुदेव चंद्राकर का आत्म चिंतन किया और उपस्थित लोगों के बीच उनका और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने आगे श्री चंद्राकर के बारे में अपने वक्त आपने कहा कि उनके बिना राजनीति के अध्याय की कल्पना नहीं की जा सकती, जनता का विश्वास उनके लिए सर्वोपरि था, वह नैतिकता को ताक पर रखकर कभी भी कोई कार्य नहीं करते थे, उन्होंने हमेशा अपने कार्यकर्ता , आम जनता , मजदूरों और  किसानों के हित में अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने चंद्राकर को उनके जीवन का पथप्रदर्शक भी बताया।

इस अवसर पर लक्ष्मण चंद्राकर और प्रतिमा चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। इसके साथ साथ कार्यक्रम में स्वर्गीय दाऊ वासुदेव चंद्राकर की मूर्ति बनाने वाले मुर्तिकार व आर्किटेक्ट का सम्मान किया गया है। जिसमें पद्मश्री नेलसन मूर्तिकार, शंभु ताम्रकार आर्किटेक्ट, मोहन बराल आर्किटेक्ट और किशोर शिंदे इंजीनियर सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा,प्रदीप चौबे, आर.एन. वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी, बबीता यादव, लक्ष्मण चंद्राकर, संदीप वोरा, देवेश मिश्रा, संजय कोहले, पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, महादेव कावरेे, बद्रीनारायण मीणा एवं डा. अभिषेक पल्लव,  प्रकाश सर्वे तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news