दुर्ग

बीएसपी में प्रतिनिधि यूनियन के लिए कल होगा मतदान, दावे और वायदे के साथ कर्मचारियों से सम्पर्क जारी
29-Jul-2022 3:46 PM
बीएसपी में प्रतिनिधि यूनियन के लिए कल होगा मतदान, दावे और वायदे के साथ कर्मचारियों से सम्पर्क जारी

भिलाई नगर, 29 जुलाई। बीएसपी में प्रतिनिधि यूनियन  चुनने के लिए 30 जुलाई को सुबह 6 बजे से मतदान शुरू होगा। चुनावी शोरगुल थाने के बाद यूनियन प्रतिनिधि विभागवार कर्मचारियों से संपर्क कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि बीएसपी में प्रतिनिधि यूनियन चुनने के लिए कल सुबह 6 बजे से मतदान शुरू होगा। इसके 48 घंटे पहले यानि गुरूवार की सुबह 6 बजे से चुनावी शोरगुल पर रोक लगा दी गई।

इंटक यूनियन के महासचिव एसके बघेल ने बताया कि पिछले वर्ष बोनस 21 हजार मिला था, तब कंपनी को लगभग दो हजार करोड़ लाभ हुआ था। बीते वर्ष सेल को 12 हजार 15 करोड़ का लाभ हुआ है, इसलिए 50 हजार बोनस एवं एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट मिलना चाहिए। अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने बताया कि वेतन समझौते में एस-12 ग्रेड की मांग की गई है।  इस्पात श्रमिक मंच के राजेश अग्रवाल ने कहा कि इंटक की जीत के बाद नया इंसेंटिव स्कीम 10 हजार 500 रुपया प्रतिमाह का बनाया जाएगा एवं डीआर स्कीम को चालू की जाएगी।  स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि 5 अगस्त की बैठक में एचआरए भी तय हो जाएगा।

बीएमएस ने दावा किया कि 3 हजार युवा कर्मियों ने एकजुट होकर उनकी यूनियन के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। ये युवा कर्मचारी इंटक और सीटू द्वारा किए गए वेज रिवीजन को कर्मचारी विरोधी अनुबंध बता रहे हैं जिसमें वर्तमान में हुए ग्रेच्युटी सीलिंग, विभिन्न ग्रेड में 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट न मिलना, टेक्नीशियन जैसे पदों से रिटायर होना प्रमुख है। इस तरह के अनुबंध की वजह से प्रत्येक वरिष्ठ कर्मचारियों को 5 लाख से लेकर के 35 लाख तक का भी नुकसान होने का दावा किया जा रहा है इसलिए इस बार कर्मचारी निलंबन, ट्रांसफर एवं सम्मानजनक पद नाम, विवादित वेतन समझौता, ग्रेच्युटी सीलिंग पर मतदान करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news