दुर्ग

13 हजार से अधिक कर्मचारी तय करेंगे बीएसपी में 5 यूनियन का भविष्य
30-Jul-2022 1:47 PM
13 हजार से अधिक कर्मचारी तय करेंगे बीएसपी में 5 यूनियन का भविष्य

  आज रात ही आएगा रिजल्ट, मतदान जारी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जुलाई।
भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता के लिए वोटिंग सुबह 6 बजे से जारी है। आज लगभग 13 हजार से ज्यादा मतदाता मान्यता के लिए चुनावी समर में उतरी 5 यूनियन के लिए अपनी मंशा को मतपेटी में कैद करने सुबह से उत्साहित देखे गए और कर्मचारी मताधिकार का प्रयोग सुबह से पहुंच रहे हैं। प्राय: सभी पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भीड़ लगी है। मदतान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में 13 हजार 422 कर्मचारी वोट देकर अपने प्रतिनिधि यूनियन को चुनेंगे। मतदान का निर्णय आज देर रात तक आ जाएगा।

विदित हो कि मतदान से पहले कल देर रात तक चुनावी तैयारियां चलती रहीं। यूनियन के नेता भी देर रात तक मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें साधने के लिए लगे रहे। चुनाव के दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे, इसके लिए केंद्रीय श्रम विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय से 62, रायपुर और बिलासपुर कार्यालय से 20 कर्मियों की टीम आज सुबह से ही चुनाव स्थल पर पहुंची हुई है।
 

कर्मचारियों को मतदाता सूची को लेकर दिक्कत न हो इसे ध्यान रखते हुए बीएसपी ने अपने होम पेज पर ऑनलाइन सूची अपलोड कर दी है। पेज पर कर्मचारी द्वारा अपना पर्सनल नंबर डालते ही उसका बूथ क्रमांक मिल जा रहा है। कर्मचारी बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें इसके लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। संयंत्र के भीतर मर्चेंट मिल में सबसे ज्यादा 850 मतदाता हैं। संयंत्र में कुल 16 एवं संयंत्र के बाहर टाउनशिप में भिलाई विद्यालय, एचआरडी कैंटीन एवं सेक्टर-9 अस्पताल परिसर में भी मतदान केंद्र बनाया गया है।

गौरतलब हो कि इस चुनाव में स्टील एम्प्लाइज यूनियन (इंटक), भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बीएमएस),
बीएसपी वर्कर्स यूनियन, भिलाई श्रमिक सभा, हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (एचएमएस) बीएसपी में मान्यता के लिए मैदान में हैं।
वोटिंग समाप्त हो जाने के बाद मतों की गिनती आज रात 8 बजे से संयंत्र के एचआरडीसी (मानव संसाधन एवं विकास केंद्र) भवन में शुरू होगी। मतगणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक रात 12 बजे से पहले ही परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। मतगणना में पहले 50-50 मत पत्रों का बंडल बनेगा। इसके बाद गिनती शुरू होगी। इस चुनाव में सर्वाधिक मत पाने वाले यूनियन को ही प्रबंधन के साथ समझौता करने का अधिकार मिलेगा। यही यूनियन कर्मचारियों की हक की बात संयंत्र से करेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news