दुर्ग

31 से तकिया पारा में होगी तकरीर
30-Jul-2022 2:59 PM
31 से तकिया पारा में होगी तकरीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 जुलाई।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी शहर दुर्ग द्वारा पिछले कई वर्षों से तकरीरी प्रवचन का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। हर साल की तरह भी इस जिक्रे शोहदा, कर्बला का आयोजन किया जा रहा है। जो 1 मोहर्ररम से 10 मोहर्ररम 31 जुलाई से 9 अगस्त तक यह आयोजन होगा। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी ने बताया कि मोहर्रम का महीना पूरे देश में मुस्लिम नये वर्ष के रूप में मनाया जाता है और दुर्ग शहर में पर परागत 10   दिन की तकरीर (प्रवचन) का आयोजन होता है। इस वर्ष भी तकरीर (प्रवचन) का आयोजन किया जा रहा है जो कि 31 जुलाई से 9 अगस्त को रात 10 बजे से होगा। जिसमें समाज के धर्म गुरु हजरत अल्लामा मौलाना शहंशाह-ए-खिताबत खतीबें नौजवान खलीफा-ए-हुजुर ताज ए मिल्लत हजरत मौलाना नादिर हुसैन किबला इलाहाबादी, इलाहाबाद उप्र तशरीफ ला रहे हैं, जो 31 जुलाई से 9 अगस्त तक दुर्ग जिले के मुस्लिम समाज को कर्बला के बारे में और इमामे हुसैन की जिन्दगी में रोशनी डालेंगे और कौम से खिताब फरमाऐंगे। जिसके साथ साथ पैग बर साहब के वंशज आले नवी औलादे अली फर्जन्दे गौसे आजम शहजादे-ए-सिमना नवाश-ए-हुजुर शैखुल इस्लाम हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद तल्हा अशरफ अशरफी उल जिलानी साहब किछौछा शरीफ उ।प्र। भी तशरीफ ला रहे हैं, जो 8 अगस्त और 9 अगस्त को दो रोज दुर्ग शहर में उपस्थित होकर मुस्लिम कौम से खिताब फरमाएंगे। यह कार्यक्रम 10 रोजा तकियापारा मुस्लिम सराय में होगा। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग उपस्थित होते हैं। यह कार्यक्रम रात 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news