दुर्ग

हरेली महोत्सव 8.0 रविवार को
30-Jul-2022 4:18 PM
हरेली महोत्सव 8.0 रविवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 30 जुलाई।
किसानों और प्रकृति को समर्पित  छग की पहली त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडिय़ा में शौर्य युवा संगठन एवं ग्राम पंचायत कोडिय़ा द्वारा 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से हरेली महोत्सव 8.0 का आयोजन रखा गया है।

शौर्य संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया कि हरेली महोत्सव के अवसर विभिन्न प्रकार पारम्परिक खेल यथा फुगड़ी, गेड़ी दौड़, फुग्गा फोड़, सुरीली कुर्सी, नारियल फेंक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ और बैला सजाओ प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही उन्हें कृषि सभापति राकेश हिरवानी के संयोजन में 7 अगस्त को आयोजित जनपद ट्रॉफी में भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू, भाजपा के जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, एनवाईके दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, लोक गायिका एवं राष्ट्रपति नारीशक्ति सम्मान प्राप्त रजनी रजक, समाजसेवी डॉ सरोज साहू, एनवाईके दुर्ग कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि सभापति राकेश हिरवानी, ग्राम सरपंच चन्द्रभान सारथी, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर सहित आसपास के ग्राम के सरपंचगण एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हल एवं कृषि औजारों का पूजन करके किया जाएगा।

कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए सावन झूला एवं सेल्फी जोन भी बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news