दुर्ग

युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
30-Jul-2022 4:21 PM
युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग, 30 जुलाई। सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में आज युवा मोर्चा की टीम द्वारा दुर्ग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दुर्ग के यातायात की स्थिति की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा गया। युवा मोर्चा द्वारा बताया गया कि दुर्ग के प्रमुख मार्गों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

गाडिय़ां अनियंत्रित होकर खड़ी रहती है, जिसके कारण यातायात दुर्घटना के बहुत से मामले होते रहते हैं। दुर्ग के प्रमुख चौक में शराब की दुकान खोल देने की वजह से चौक चौराहों में जाम की स्थिति बनी रहने के कारण शाम होने के पश्चात महिलाओं का रास्ते से निकलना मुश्किल हो चुका है। पूरे दुर्ग नगर के यातायात की स्थिति चरमरा गई है। गाडिय़ों को पार्क करने के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बहुत बार अधीनस्थ अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया। यातायात की परेशानियों को लेकर बहुत बार सूचना दी जा चुकी है परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जीत हेमचंद यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रितेश कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा, सत्यवीर यादव, राहुल गुप्ता, मयंक शर्मा, राजवीर सिंग, कमलेश, नीरज तिवारी, जयंत शर्मा, अभिलाष रामटेके उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news