दुर्ग

भिलाई के पेट्रोल पंप संचालक से 58 लाख की धोखाधड़ी
30-Jul-2022 5:48 PM
भिलाई के पेट्रोल पंप संचालक से 58 लाख की धोखाधड़ी

गुजरात के कारोबारी के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जुलाई।
भिलाई के पेट्रोल पंप संचालक से गुजरात के व्यापारी ने लुब्रिकेंट और डामर आयल सप्लाई के लिए 64 लाख एडवांस लेकर 58 लाख की धोखाधड़ी की है। पिछले छ: महीने से सप्लाई का इंतजार कर रहे व्यवसायी ने जामुल थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।

जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश अग्रवाल महासमुंद स्थित शक्ति ल्यूब्स और गौरव फिलिंग स्टेशन कोहका रोड जामुल के संचालक ने एग्रोइंपैक्स गांधीधाम गुजरात से लुब्रिकेंट एंड बिटूमीन (डामर) ऑयल के सप्लायर चिराग शाह के ऑफर पर पिछले वर्ष 30 जुलाई को पहली बार बतौर एडवांस 2 लाख आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। माल की सप्लाई निरंतर आने पर दोनों के बीच व्यवसाय जारी रहा।

राकेश के मुताबिक अक्टूबर 2021 तक उन्होंने कुल 63 लाख 71 हजार 807 रूपये बतौर एडवांस जमा किए किंतु उनके द्वारा एडवांस राशि से कम माल प्रेषित किया जाता रहा। बार-बार आग्रह करने पर चिराग शाह ने कहा कि जल्दी भेज देंगे। 30 अक्टूबर 2021 के बाद उनके द्वारा सप्लाई बंद कर दिया गया।

 राकेश ने जब एडवांस राशि वापस करने कहा तब भी चिराग आश्वासन देते रहा। पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर उनके चिराग ने 5 लाख 75 हजार 500 रूपये वापस किए किंतु शेष बकाया राशि 57 लाख 96 हजार 194 रूपये नहीं लौटाए और न ही माल सप्लाई किया।

चिराग शाह के मोबाइल पर सम्पर्क करने पर कोई रिप्लाई नहीं मिली। राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर चिराग शाह प्रोपराइटर याना एग्रोइंपैक्ट प्लाट नंबर 95 वार्ड नंबर 9, भारत नगर गांधीधाम गुजरात के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news