रायपुर

भूपेश सरकार मोदी के प्रति ईष्र्या भाव से काम कर रही, कांग्रेस विफलताओं का गढ़-त्रिवेदी
30-Jul-2022 5:58 PM
भूपेश सरकार मोदी के प्रति ईष्र्या भाव से काम कर रही, कांग्रेस विफलताओं का गढ़-त्रिवेदी

रायपुर, 30 जुलाई। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने राज्य सरकार पर निशाना  साधा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार मोदीजी के प्रति ईष्या के भाव से काम कर रही है। केन्द्र की योजनाओं पर सरकार ने रोक लगा रखी है। त्रिवेदी ने कहा कि जनता के बजाए सत्ता के सरोकार में लगी सरकार, कांग्रेस में इस वक्त वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। आदिवासी सम्मान, कानून व्यवस्था,में सामंजस्य बिठाने में सरकार विफल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को करारा जवाब देगी।

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि भले ही संख्या बल के दम पर विश्वास जीत लिया हो , लेकिन यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि बाघ और सिंह के बीच में द्वंद भारी पडऩे वाला है। जनता सब देख रही है। दिल्ली में अपनी राजनीतिक संरक्षण के लिए जमुना गमन के लिए लगे हुए हैं। जनता माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में विशेष पर्यवेक्षक बनकर वहाँ के लोगों से वादा करते हैं कि संविदा के कर्मचारियों को नियमित कर देंगे। मैं ये प्रश्न पूछता हूं , यहां तो सत्ता आपके हाथ में है , पर यहां क्यों नहीं कर रहे हैं। करनी और कथनी में अंतर है। कांग्रेस पार्टी के लिए यही सबसे बड़ी विश्वसनीयता का संकट है। जहां की सत्ता है, वहां आप नहीं कर पा रहे । छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ते जा रही है। कवर्धा में जब कानून व्यवस्था की स्थिति बेहाल थी ,तब सरकार दिल्ली में डेरा डालकर बैठी थी। अपने पार्टी के एक नेता के लिए सरकार दिल्ली में बैठी रहती है। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था , जो नहीं दिया गया। गरीबों को आवास देने के नाम वादे करते रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news