दुर्ग

हड़ताल के बाद भी मांगों पर पहल नहीं, आज बैठक में बनेगी आगे की रणनीति
31-Jul-2022 3:12 PM
हड़ताल के बाद भी मांगों पर पहल नहीं, आज बैठक में बनेगी आगे की रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जुलाई। 
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर प्रांतव्यापी 5 दिनों की हड़ताल के बावजूद राज्य शासन ने अधिकारी कर्मचारियों की मांगों के संबंध में कोई पहल नहीं किया। इससे नाराज अधिकारी कर्मचारी रविवार 31 जुलाई को बैठक कर आंदोलन के आगे की रणनीति तैयार करेंगे। सभी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष व पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इससे विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। इसके बावजूद अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की मांग एवं सातवें वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता के मुद्दे पर शासन की ओर से कोई पहल नजर नहीं आया हालांकि हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों ने हड़ताल के पांचवें दिन महारैली विकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग मनवाने दबाव बनाने का प्रयास भी किया।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक विजय लहरे का कहना है कि शासन ने उनकी मांगों पर हड़ताल के बावजूद कोई पहल नहीं किया बल्कि उल्टे वर्ष 2006 में जारी निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करने की बात हो रही है, इससे अधिकारी कर्मचारियों में आक्रोश और बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अपनी दोनों मांगों पर आगे की रणनीति रविवार को रायपुर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसमें सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चर्चा की जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news