दुर्ग

युवा क्रांति संगठन ने वोरा को ज्ञापन सौंपा
01-Aug-2022 9:50 PM
युवा क्रांति संगठन ने वोरा  को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 अगस्त।
युवा क्रांति संगठन द्वारा 31 जुलाई को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गफ्फार खान के नेतृत्व में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को शहर की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु ट्यूबलर पोल का ड्राइंग युक्त ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संगठन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो में चरणबद्ध तरीके से ट्यूबलर पोल लगाने की मांग की गई, जिसमें प्रथम चरण में स्टेशन रोड में पटेल चौक से शिवम मॉल तक, गुरुद्वारा रोड में राजेंद्र पार्क चौक से ग्रीन चौक, चंडी मंदिर रोड में पोलसाय पारा से चंडी मंदिर,पचरी पारा रोड में बस स्टैंड तक एवं पोलसाय पारा लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड में सडक़ के दोनों किनारों में ट्यूबलर लगाने की मांग संगठन द्वारा की गई है।

अरुण वोरा को सौंपे गए ज्ञापन में गफ्फार खान ने कहा कि संभाग एवम जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी दुर्ग शहर का समुचित विकास अभी तक नहीं हो पाया है, आज ही पुराने विद्युत पोलो में स्ट्रीट लाइट अव्यवस्थित रूप से लगी हुई है साथ ही प्रमुख मार्गो में विद्युत खंभों पर तार का जाल नजर आता है जिसे व्यवस्थित  रूप देने हेतु अंडरग्राउंड वायरिंग व्यवस्था भी विद्युत विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाना चाहिए जो वर्तमान में संभाग व जिला मुख्यालय दुर्ग के नाम, पहचान व गरिमा के अनुरूप नहीं है। 
इस अवसर पर शहर विधायक अरुण वोरा द्वारा युवा संगठन की मांग पर आवश्यक एवं समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में युवा क्रांति संगठन के रियाजुद्दीन खोखर,मोहम्मद शमसुद्दीन, रमाकांत यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेश साहू, के विनोद ,अर्जुन कुमार,संतोष कुमार, हैदर अली, अजय गुप्ता,आदि प्रमुख हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news