दुर्ग

दुर्गा मंदिर गंजपारा में होगा शतचंडी महायज्ञ
01-Aug-2022 9:52 PM
दुर्गा मंदिर गंजपारा में होगा शतचंडी महायज्ञ

दुर्ग, 1 अगस्त। श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर समिति की बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा में हुई बैठक में इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सत्तीचौरा में 9 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का विशेष आयोजन का निर्णय लिया गया। यज्ञ समिति के प्रचार मंत्री शिशु शुक्ला एवं मनोज शर्मा ने बताया कि 9 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के प्रसिद्ध आचार्यों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। 

यज्ञ में 9 कुंड बनाये जाएंगे, जिसमें 9 यजमान सपत्नीक यज्ञ में बैठेंगे। इसके साथ साथ शहर में जिले के धर्मप्रेमियों को भी यज्ञ में स मलित करने एवं प्रत्यक्ष रूप से सभी को यज्ञ का लाभ मिले इसका भी निर्णय लिया गया। पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी के चलते मन्दिर परिसर में क्वांर नवरात्र पर्व पर किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया गया।  सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में प्रत्येक नवरात्रि में लगभग 400 से अधिक ज्योति कलश की स्थापना की जाती है। इस बार भी ज्योति कलश की स्थापना होगी, ज्योति कलश की बुकिंग मन्दिर परिसर में 5 अक्टूबर तक होगी। 

बैठक में अशोक राठी,  महेश टावरी,  नवल अग्रवाल, मनोज भूतड़ा, प्रवीण भूतड़ा, राजेश शर्मा, कमल टावरी, योगेन्द्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, बसंत शर्मा, मनोज गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ललित शर्मा, ईशान शर्मा, शिशु शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news