दुर्ग

चैनल पेमेंट नहीं दे रहा इसलिए सट्टा व्यवसाय के लिए अनुमति की एसपी से गुहार
02-Aug-2022 9:29 AM
चैनल पेमेंट नहीं दे रहा इसलिए सट्टा व्यवसाय  के लिए अनुमति की एसपी से गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 अगस्त।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी रवि सोनकर और अभिषेक शावल ने कोरोना काल की वजह से परिवार की आर्थिक स्थित बिगडऩे का हवाला देते हुए क्षेत्र में अवैध सट्टा कारोबार संचालन की अनुमति के लिए एसपी दुर्ग और डीजी रायपुर को ज्ञापन सौंपा है। 

दोनों ने ज्ञापन में बताया कि उनका चैनल उन्हें वेतन नहीं दे रहा है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है। इसलिए इन्होंने नेवई थाना, उतई थाना व पाटन थाना क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने अनुमति दिए जाने की मांग की है। 

ज्ञापन में बताया गया है कि नेवई थाना व उतई थाना व पाटन थाना क्षेत्र में बाकायदा कार्यालय बनाकर 5-7 लोग सुबह से शाम तक सट्टा पट्टी लिखकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं।जिसकी जानकारी संबंधित थाना के समस्त स्टाफ को है, जब सट्टा पट्टी लिखने वाले उस व्यक्ति से पूछा दोनों ने पूछा कि खुलेआम सट्टा पट्टी लिख रहे हैं तो उसने बताया कि थाना से उसे अनुमति प्राप्त है।

रवि और अभिषेक ने ज्ञापन में एसपी को लिखा है कि अगर उस व्यक्ति को थाने से अनुमति मिली है तो इस तरह की अनुमति हमें भी प्राप्त होनी चाहिए इसलिए क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने व व्यवसाय करने की अनुमति अवश्य प्रदान करें ताकि परिवार का भरण पोषण कर सकें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news