महासमुन्द

बगैर दस्तावेज डेढ़ करोड़ की चांदी के जेवर परिवहन करते 2 हिरासत में
05-Aug-2022 8:16 PM
बगैर दस्तावेज डेढ़ करोड़ की चांदी के जेवर परिवहन करते 2 हिरासत में

ओडिशा से जेवर लेकर वापस रायपुर जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अगस्त।
जिले के अंतरराज्यीय बार्डर रेहटीखोल के पास साइबर व सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लग्जरी कार की डिक्की से ढाई क्विंटल चांदी के जेवरात जब्त किया है। इसकी कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपए आंकी गई है। वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण जेवरात जब्त कर कार सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रायपुर के एक ज्वेलर्स दुकान के कर्मी हैं और दोनों ओडिशा से चांदी के जेवरात लेकर वापस रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने चांदी के साथ नगद 74 हजार रुपए व कार कीमत 5 लाख को भी जब्त किया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गुरूवार शाम को पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया।

उन्होंने बताया कि दो युवकों से 251.900 किलो चांदी के आभूषण,कार सीजी 04 सीएल 6777 की डिक्की में मिला। जब्त चांदी के जेवरात के दस्तावेज पेश नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज कर ज्वेलर्स के वर्कर बोरिया खुर्द संतोषी मंदिर के पास रायपुर निवासी राम रूचि पटेल 36 साल व पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी शिव कुमार गंधर्व 24 साल को गिरफ्तार किया। जेवरात के संबंध में पूछताछ जारी है। एसपी ने कहा कि उक्त कार्रवाई के लिए आईटी को भी जानकारी देंगे। एसपी ने बताया कि आरोपी 3 दिन पहले रायपुर से चांदी के जेवरात बेचने के लिए ओडिशा गए हुए थे। वहां उन्होंने कुछ सामान को बेचा। इसके बाद वहां से बिक्री से मिली नकदी 72 हजार रुपए और बचा हुआ 251.900 किलोग्राम चांदी लेकर वापस रायपुर जा रहे थे।

रेहटीखोल पोस्ट पर बरगढ़ ओडिशा की तरफ  से एक सफेद रंग की कार छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। डिक्की में अलग-अलग 20 बैग व 1 अटैची मिले। इसे खोलकर देखा तो चांदी के जेवर व नकदी थी। पूछताछ में दोनों ने सदर बाजार रायपुर स्थित अनिल ललित ज्वेलर्स के यहां काम करना बताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news