दुर्ग

सडक़ ,नाली व सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर प्रदर्शन
18-Oct-2022 3:59 PM
सडक़ ,नाली व सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 अक्टूबर।
जवाहर नगर हाऊसिंग बोर्ड वार्ड 25 के दीप नगर के रहवासियों ने पार्षद पीयूष मिश्रा व पार्षद नोहर वर्मा के साथ नगर निगम भिलाई में सडक़ ,नाली व सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट यह समस्या को लेकर प्रदर्शन किया दीपनगर के रहवासियों ने बताया कि हमने लगातार नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री नगरी निकाय मंत्री पूर्व और वर्तमान महापौर कलेक्टर और आयुक्त सभी को लगातार पत्र देकर यहां की अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया है।

हम नगर निगम भिलाई को लगातार प्रॉपर्टी टैक्स जलकर सब कुछ समय पर पटाते हैं इसके बाद भी हमें मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है आज भी हमारे दीप नगर क्षेत्र में कच्ची सडक़े हैं पूर्व महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने भी यहां आकर बैडमिंटन कोर्ट का भूमि पूजन भी किया था उस समय भी उन्होंने यहां मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन देकर गए थे किंतु उन्होंने एक पैसे का भी कार्य नहीं कराया आने जाने की मार्ग में प्रें प्रकाश व्यवस्था भी ना होने के कारण जीव जंतुओं का भय भी बना रहता है पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।

अगर नगर निगम भिलाई हमारी मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर सकता है तो नगर निगम भिलाई को हम लोगों से संपत्ति करवा जल पर भी वसूल नहीं करना चाहिए अगर नगर निगम भिलाई नहीं है मूलभूत आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो हम लोग संपत्ति कर और जल कर देना बंद कर दीपनगर के रहवासियों ने निगम प्रशासन मुर्दाबाद, नाली सडक़ जो दे ना सके वह सरकार निकम्मी है।

आयुक्त महोदय होश में आओ महापौर होश में आओ जैसे नारों से कम से कम 3 घंटे तक नारेबाजी की नगर निगम आयुक्त व अधिकारियों की बैठक चल रही थी इतना अधिक शोर होने के बाद भी किसी अधिकारी ने समय पर आकर ना ज्ञापन लिया ना कोई आश्वासन दिया बैठक पूरी होने के बाद नगर निगम आयुक्त ने मिलने का समय दिया उक्त प्रदर्शन में पार्षदों के अलावा उमेश शर्मा चौधरी सर एवं अन्य दीपनगर के रहवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news